Site icon अग्नि आलोक

महिलाओं का जीवन मुश्किलों भरा…ज्यादा चपेट में लेती हैं ये 7 बीमारियां

Share

महिलाएं अपने जीवन में कई विभिन्न प्रकार की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करती हैं. साथ ही, उन्हें सामाजिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है, जो हर महिला को अपने जीवन में अनुभव करना पड़ता है. घर का ख्याल रखना , बच्चो को दिन भर देखना अपने पति का ध्यान रखना उनकी सारी जरूरतों को पूरा करना, इन सब चीजों में महिला अपना खुद का ध्यान रखना भूल जाती है, जो आगे चलकर उसकी सेहत को प्रभावित करती हैं.

अक्सर महिलाएं बीमारी की शुरुआत में इसपर ध्यान नहीं दे पाती हैं और ये दिन प्रति दिन बड़ी होती जाती है और बाद में भयंकर रूप ले लेती हैं. ऐसे में आज हम डॉ. सुमन यादव, न्यूमेड अस्पताल नोएडा में मैक्सिलोफेशियल और डेंटल विभाग की प्रमुख से कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जानेंगे, जो महिलाओं में ज्यादा देखी जाती हैं और वो समय पर उनपर ध्यान नहीं दे पाती हैं.

1. मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं- इनमें से सबसे आम है डिप्रेशन. डिप्रेशन आज के समय में बहुत आम हो गई है, जिससे महिलाएं अक्सर प्रभावित हो जाती हैं, लेकिन बहुत सी महिलाएं अपनी भावनाओं को छिपा लेती हैं. यह काफी समय तक उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए, मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, ताकि महिलाएं बेहतर महसूस कर सकें और खुशहाल जीवन बिता सकें.

2.ओस्टियोपोरोसिस – ऑस्टियोपोरोसिस महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या है, जिसमें हड्डियों की कमजोरी होती है. इससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और बहुत आसानी से टूट सकती हैं. सही खानपान और नियमित व्यायाम से इस समस्या को ठीक किया जा सकता है.

3. यूट्राइन फाइब्रॉएड- यूट्राइन फाइब्रॉएड एक आम बीमारी है, जिससे अधिकतर महिलाएं पीड़ित होती हैं, इस समस्या में गर्भाशय में ट्यूमर होता है और कई बार यह कैंसर का रूप भी ले लेता है. इसके सामान्य लक्षणों में हार्मोन असंतुलन, अनियमित पीरियड्स जैसी समस्याएं शामिल हैं.

4. PCOS – पॉलीसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम (PCOS) एक हॉर्मोनल सिंड्रोम है, जो महिलाओं के ओवेरी पर बुरा असर डालता है. जब महिलाओं के शारीरिक हॉर्मोनों में असंतुलन होता है, तो PCOS का खतरा बढ़ जाता है. इसके कारण अंडानुरोधन (Ovulation) सही तरीके से नहीं होता है. इसके साथ-साथ, अनियमित मासिक धर्म (Irregular periods), चेहरे पर दाने, अत्यधिक बाल झड़ना, चेहरे पर अतिरिक्त बाल उगना, गर्भाधान करने में परेशानी, ये सभी PCOS के सामान्य लक्षण होते हैं.

5. एड्स – एड्स महिलाओं के लिए एक खतरनाक बीमारी है जो अन्य गंभीर बीमारियों की सूची में है. यह वायरस महिलाओं को प्रभावित करता है और अब भी कई महिलाएं इससे पीड़ित हैं. पिछले कुछ दशकों से, इस गंभीर बीमारी ने कई महिलाओं को अपने प्रभाव में ले लिया है. गरीब देशों में, इस बीमारी से 20 से 59 साल की महिलाओं की मौत की सबसे बड़ी वजह बन गई है.

6. स्तन कैंसर- स्तन कैंसर के लक्षणों को महिलाओं को ध्यान से देखना चाहिए. इसमें सीने में दर्द या असहनीय चुभन होती है, स्तन से FLUID निकलने लगता है. अक्सर यह लक्षण महिलाओं द्वारा नजरअंदाज किए जाते हैं, लेकिन यदि इन्हें ध्यान से नहीं लिया जाए, तो कैंसर गंभीर हो सकता है.

7. एनीमिया (Anemia)-

एनीमिया खून से जुड़ी एक बीमारी है, जिसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकती है. कुछ अध्ययन बताते हैं कि एनीमिया पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में पाया जाता है और इसका जल्द से जल्द इलाज करना भी बहुत जरूरी होता है.

Exit mobile version