Site icon अग्नि आलोक

किसी जन्नत से कम नहीं नैनीताल का ये पार्क, पर्यटकों की पहली पसंद

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

प्रतीक खरे

नैनीताल। उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है। यहां घूमने फिरने की तमाम खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैं। नगर से 6 किलोमीटर की दूरी पर नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क स्थित है। बेहद सुंदर इस पार्क में आपको कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही यहां स्थित कैफे में आपको इंडियन, चाइनीज समेत और वैरायटी में लजीज खाना भी मिल जाएगा। लगभग दो एकड़ में फैला यह पार्क अपने आप में नैनीताल का इकलौता सबसे बड़ा पार्क है, जहां आप कई तरह की एक्टिविटी कर सकते हैं।

माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क के मालिक अश्विन चौधरी ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को हमारा पार्क काफी पसंद आता है। यह पार्क नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग चारखेत में स्थित है। यहां आने वाले सैलानियों को 200 मीटर लंबी जिप लाइन, गो कार्टिंग, स्काई साइक्लिंग और बच्चों के लिए कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा उनके पार्क में स्थित कैफे में आप इंडियन, चाइनीज के साथ कुमाऊंनी लजीज भोजन का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि गो कार्टिंग का टिकट मात्र 400 रुपये और जिप लाइन का टिकट 350 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।



पर्यटकों की पहली पसंद
कानपुर से नैनीताल घूमने आए पर्यटक विनोद गुप्ता ने लोकल 18 से कहा कि उन्हें नैनीताल का मौसम और यहां के खूबसूरत नजारे बेहद पसंद आए। नैनीताल के माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क में उन्हें बेहद अच्छा लगा। उन्होंने यहां पर जिप लाइन, गो कार्टिंग के साथ कई एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को इस माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क जरूर आना चाहिए। इस इको फ्रेंडली एडवेंचर पार्क में पहाड़ों के बीच एडवेंचर एक्टिविटी करना अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

Exit mobile version