Site icon अग्नि आलोक

इस स्टॉक ने 1 लाख के निवेश को 2 साल में बना दिया 16 करोड़ रुपये

Share

आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज दो साल में अपने शेयरधारकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर ने दो साल में 1, 65, 375 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न ) दिया है। इस स्टॉक का नाम है- एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड , इस शेयर ने अपने ताबड़तोड़ रिटर्न से निवेशकों को चौंका दिया है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ कारोबारी सत्र में लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है और आज भी अपने 52 वीक के हाई पर पहुंच गया था। SEL Manufacturing Company के शेयर आज बुधवार को बीएसई पर 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 661.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

40 पैसे से 661.90 रुपये का हुआ शेयर
पिछले 2 साल का शेयर प्राइस पैटर्न पर नजर डालें तो एसईएल मैन्युफैक्चरिंग के शेयरों ने कमाल का रिटर्न दिया है। दो साल पहले 9 अप्रैल 2020 को बीएसई पर कंपनी के शेयर 40 पैसे के भाव पर थे, जो आज 13 अप्रैल 2022 को बढ़कर 661.90  रुपये पर आ गए। इस दौरान इस शेयर ने 1,65,375% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले छह महीने में एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर 5.01 (28 अक्टूबर 2021 को BSE का बंद भाव) से बढ़कर 661.90 रुपये पर पहुंच गए। इस अवधि में इस शेयर ने 13,111.58% का रिटर्न दिया है।

वहीं, इस साल YTD (साल दर तारीख) में इस शेयर ने अब तक 1,575.70% का रिटर्न दिया है। बता दें कि 3 जनवरी 2022 को (साल का पहला कारोबारी दिन) इस शेयर की कीमत 39.50 रुपये थी। पिछले एक महीने की बात करें तो यह शेयर 275.30 रुपये से बढ़कर 661.90 रुपये पर आ गया। इस अवधि में इसने 140.43% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर लगभग 22 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

निवेशकों के एक लाख बने 16 करोड़
Sel Manufacturing Company Ltd share price हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में दो साल पहले 40 पैसे प्रति शेयर के भाव पर एक लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक निवेश को बनाए रखता तो अब या रकम 16.54 करोड़ रुपये होता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस शेयर में 5.01 रुपये के हिसाब से एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 1.32 करोड़ रुपये का फायदा होता। इसी तरह YTD में यह निवेश 16.75 लाख रुपये हो जाता। एक महीने में एक लाख रुपये 2.40 लाख रुपये हो गए होते। 

(Disclaimer: यह जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें।)  

Exit mobile version