Site icon अग्नि आलोक

जो उतरते थे दिलो में  वो तराने किधर  गए

Share

सरल कुमार वर्मा

जो उतरते थे दिलो में वो तराने किधर गए
वो रंज में खुशी के बहाने किधर गए

ये रंजिशो से मोहब्बत ले जाएगी कहां तक
वो इंसानियत के सारे फसाने किधर गए

रूठना था झगड़ना था मन कसैला न था
दिलो की सफाई के नुस्खे पुराने किधर गए

जवा हो पाती नहीं नस्ले नई और वो
बिछा देते है नफरती बिसाते जिधर गए

गाते थे बेमौसम स्वदेशी की कव्वाली जो
आजकल वो कव्वाल घराने किधर गए

प्याज तक खाते न थे वो शुद्ध शाकाहारी थे
जुटे है देश को कच्चा चबाने जिधर गए

पिलाते थे जो राष्ट्रवाद की चिलम लंकाइयो
तुम्हारे राजसी फकीर झोले उठाने किधर गए

नए नए चकले खुल गए बिकता जमीर झूम के
जिन्हे है नाज हिन्द पर वो दीवाने किधर गए
सरल कुमार वर्मा
उन्नाव,यूपी
9695164945

Exit mobile version