Site icon अग्नि आलोक

आज ABB Power और Tata Chemicals समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत

Share

स्थानीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी पर मंगलवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स 59 अंक के नुकसान में रहा। हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स एक समय पहली बार 75000 अंक के स्तर को पार कर गया था। वहीं, निफ्टी ने भी अपना नया सर्वकालिक ऊंचा स्‍तर छुआ था। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 58.80 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 74683.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 381.78 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 75124.28 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 23.55 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 22642.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 102.1 अंक यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 22768.40 अंक पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और आईटीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ फायदे में रहने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने ABB Power, Jai Balaji Industries, P&G Health, Tata Chemicals, LTI Mindtree और ICICI Lombard पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Bata India, Bajaj Auto, Jindal Stainless, Archean Chemical, Tube Investments और Colgate-Palmolive के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें ICICI Bank, M&M, NTPC, Tata Steel और Shriram Finance शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

Exit mobile version