Site icon अग्नि आलोक

तुलसी सिलावट के बेटे चिंटू ने महिलाओं को खिलाईपिता की जीत के लिए कसम 

Share

इंदौर: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टीयां अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार कर रही है। इसी बीच इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे चिंटू सिलावट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पिता की जीत के लिए बेटे ने खिलाई कसम

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे चिंटू सिलावट मंद‍िर में महिलाओं को मंदिर कलश उठाकर पिता को चुनाव में जीत दिलाने के लिए कसम खिला रहे हैं। वहीं, वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी नेताओं की नींद उड़ी हुई है, जिसके लिए अब वह जनता को संकल्प दिलाकर कसम खिला रहे हैं। लेकिन जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को जमीन दिखाने में पीछे नहीं हटेगी,सांवरे की जनता को आपने ठगने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है।

सांवेर विधानसभा पर एक नजर

सांवेर से विधायक तुलसी सिलावट बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास मानें जाते हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से तुलसी सिलावट ने बीजेपी के राजेश सोनकर को 2900 से अधिक वोटों से हराकर अपनी जीत का परचम लहराया था। 2018 में 15 महीने की कांग्रेस की सरकार रहने के बाद तख्तापलट हुआ और तुलसी सिलावट कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव में दिग्विजय सिंह के बेहद करीबी प्रेमचंद गुड्डू को 54 हजार वोट से हराकर जीत का परचम लहराया था।

5 फीसदी ग्रामीण इलाका

सांवेर विधानसभा का करीब 75 फीसदी हिस्सा ग्रामीण इलाका है और 25 फीसदी हिस्सा शहरी इलाकों में आता है। सांवेर विधानसभा के राजनीतिक इतिहास पर गौर किया जाए तो 1962 के बाद जहां 13 विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसमें 2 बार भारतीय जनसंघ की जीत हुई जबकि 6 बार बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीते है, कुल मिलाकर कुल चुनाव में 8 बार बीजेपी के प्रत्याशी यहां जीते हैं, जबकि पांच बार सांवेर की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है। यहां से एक बार जनता दल के उम्मीदवार भी जीत दर्ज कर चुके हैं। 2 लाख 70 हजार से ज्यादा मतदाता वाली इस विधानसभा सीट में 1 लाख 40 हजार पुरुष मतदाता और 1 लाख 30 हजार के लगभग महिला मतदाता यहां से प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करते हैं।

Exit mobile version