Site icon अग्नि आलोक

इंदौर के खजराना में दो जेम्स बांड, दोनों 007

Share

दीपक असीम
इंदौर। जेम्स बांड की फिल्मों में जेम्स बांड वही रहता था और अभिनेता बदल जाया करते थे। कोई सा भी अभिनेता हो, नाम वही जेम्स बांड और सिक्रेट एजेंट नंबर जीरो जीरो सेवन। इस सिक्रेट नंबर से ज्यादा सार्वजनिक और लोकप्रिय नंबर शायद ही कोई और हो।
हमारे खजराना में भी दो जेम्स बांड हैं अर्थात दो हीरो हैं। एक की फिल्म पिछले लॉकडाउन में रिलीज़ हुई थी। फिल्म भी सुपरहिट हुई थी और हीरो ने वो कमाल काम किया था कि बस, तारीफ ही करते रहिए। पिछले साल लॉकडाउन के हीरो, जेम्स बांड, सिक्रेट एजेंट जीरो जीरो सेवन थे ज़ाहिद खान। देखते ही देखते लाखों रुपये इकट्ठे कर लिये थे और लाखों रुपये का सामान पूरे लॉकडाउन में बांटते रहे। बाद में और लोगों ने भी बांटा, मगर नाज़ुक वक्त पर हिरोइन को बचाने का काम तो हीरो ही करता है।
इस साल हीरो बदल गया है। फिल्म बन रही है। इस साल हीरो है हिदायतुल्लाह खान। पिछले साल राशन की ज़रूरत थी, इस साल दवा और अस्पतालों की है। इस हीरो ने खजराना हेल्थ कमेटी बनाई है। मकसद है लोगों को अस्पताल इलाज और दवाएं मुहैया कराना। डाक्टरों को जोड़ा गया है, स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार टीम में हैं। चुनौती बड़ी है, मगर चुनौती जितनी बड़ी होगी, उस पर विजय पाने का आनंद भी उतना ही बड़ा होगा। फिल्म बहुत रोमांचक है। जेम्स बांड जीरो जीरो सेवन अदृश्य दुश्मन कोरोना से लड़ रहा है।  
रोजर मूर जिस फिल्म में जेम्स बांड की भूमिका निभा रहो हो, उस फिल्म में सीन कानेरी किसी सहयोगी भूमिका अर्थात साइड हीरो के रोल में कैसे हो सकता है? सीन कानेरी पिछली फिल्मों में खुद जेम्स बांड था। याद रहे ये फिल्म जेम्सबांड सिरीज की है, धरमवीर और शोले नहीं जिसमें दो हीरो खप जाएं। हीरो तो एक ही रहेगा। विलेन भले कितने हो जाएं। अंदर की सिक्रेट बात यह है कि फिलहाल दोनों ही एक दूसरे के लिए विलेन हैं। मुसीबत उन साइड हीरो यानी चरित्र अभिनेताओं की है, जो किसी नेक मिशन में दोनों का ही साथ देना चाहते हों। इनके बीच मांडवाली भी कराई जा चुकी है, जो नाकाम रही।
बहरहाल पिछले लॉकडाउन में पिछला जेम्स बांड सुपर हिट रहा था। इस जेम्स बांड की फिल्म की शूटिंग शानदार तरीके से चल रही है। स्क्रिप्ट टाइट है और हो सकता है कि यह भी रेकार्ड तोड़ साबित हो। हां दोनों जेम्स बांड का कोई मुकाबला नहीं है। सीन कानेरी भी बढ़िया था और रोजर मूर भी शानदार रहा।

Exit mobile version