Site icon अग्नि आलोक

रिलीज होते ही छा गई थी विनोद खन्ना की फिल्म,ब्लॉकबस्टर होते ही सुपरस्टार का हुआ था मोहभंग

Share

विनोद खन्ना ने अपनी जिंदगी में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वह भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन एक वक्त पर वह बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर थे. उनकी फिल्में आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती है. कुछ ऐसा ही सीन साल 1980 में आई उनकी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ भी देखा गया था. कहा जाता है कि उनकी वो फिल्म बॉम्बे में 3 महीने तक हाउसफुल चली. फिल्म वह एक्टर फिरोज खान और एक्ट्रेस जीनत अमान के संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।

विनोद खन्ना ऐसे एक्टर थे जिनके पास पैसा, ग्लैमर और शोहरत की कोई कमी नहीं थी. उन्होंने 1971 से 1982 को बीच लगभग 47 मल्टी हीरो फिल्म में काम किया. इनमें ‘एक और एक ग्यारह’, ‘हेरा फेरी’, ‘खून पसीना’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘जमीर’, ‘परवरिश’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

कहा जाता है कि विनोद खन्ना जिस भी फिल्म में रहते थे, उसका बॉक्स ऑफिस पर हिट होना संभव था. कई बार ऐसा भी होता था कि उनकी फिल्में कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रहती थी।

कुछ ऐसा ही नज़ारा साल 1980 में आई फिल्म ‘कुर्बानी’ के साथ भी देखा गया था. इस फिल्म को फिरोज खान ने निर्देशित किया था. यह 20 जून 1980 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में फिरोज खान, विनोद खन्ना, जीनत अमान लीड रोल में थे. इन सभी के आलावा खलनायक अमजद खान, कादर खान, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर, मैक मोहन भी थे।

आईएमबीडी की रिपोर्ट की मानें तो, विनोद खन्ना के करियर में ‘कुर्बानी’ एक ऐसी फिल्म है, जिसके लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. इस फिल्म का मिलना भी एक्टर के लिए किस्मत की बात थी, क्योंकि पहले ‘कुर्बानी’, अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद ये विनोद खन्ना की झोली में जा गिरी और उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी. हालांकि इस फिल्म के रिलीज होते अपने स्टारडम के पीक पर बैठे विनोद खन्ना अचानक अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े थे. उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।

कहा जाता है कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कहते हैं मुंबई में ही तीन महीने हाउसफुल चली थी. फिल्म की धुआंधार कमाई ने नोटों की बारिश कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म नोट गिनने के लिए फिरोज खान ने एक टीम लगा दी थी. कहा जाता है कि इस फिल्म को 1.55 करोड़ में फिरोज खान ने बनाया था और इसने देसी बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ और पूरे विश्व में 12 करोड़ से अधिक कमाई की थी. यह फिल्म और इस फिल्म के गाने आज भ दर्शकों को काफी पसंद है।follow  जिंदगी

Exit mobile version