Site icon अग्नि आलोक

विश्वगुरु की फिल्म  जल्द बना दो भाई!

Share

-सुसंस्कृति परिहार 

विश्वगुरु ने आज फिर एक और बड़ी भली बात कह डाली उनने कह दिया महात्मा गांधी को कोई नहीं जानता है जब रिचर्ड एडनबरो ने फिल्म बनाई तब लोगों ने उन्हें जाना। वे सही कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने पढ़ाई वगैरह तो की नहीं। गुरु कुल की शाखाओं में इधर उधर फड़फड़ाते फिरे जहां गोडसे की पूजा अर्चना होती थी और ऐसी ही राष्ट्र भक्ति का पाठ पढ़ाया जाता रहा है। जहां उनकी हत्या को वध कहा जाता था और गुजरात के प्राथमिक बच्चों की पुस्तक में गांधी जी द्वारा आत्म हत्या की बात पढ़ाई जाती है। इसलिए उनने जो देखा और समझा वही कह रहे हैं उनकी दुनियां सीमित थी इसलिए वह यह साहस से कह पा रहे हैं कि फिल्म से गांधी को पहचान मिली।

मैं जहां तक समझ पा रही हूं विश्व गुरु ने शायद अभी अभी यह फिल्म देखी है जब मुसीबत के दलदल में फंसे हुए है तो बापू के जादुई व्यक्तित्व की ओर ध्यान गया होगा। इसलिए मुखारबिंद से ऐसे शब्द निकल  गए होंगे। उन्होंने यह भी सीख ली कि यदि लोगों में पहचान बनानी है तो अपनी भी फिल्म बनानी चाहिए।वैसे इस महान व्यक्तित्व पर कई फिल्में बन चुकी है।’पीएम नरेंद्र मोदी ‘वैसे पीएम मोदी के जीवन पर बनी पहली फिल्म थी इसके निर्देशक ओमंग कुमार हैं। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय ने प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके राजनीतिक छात्र जीवन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है यह प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है। मंगेश हडावले के निर्देशन में बनी यह मूवी 2018 में रिलीज हुई थी. इसे 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला था। दूसरी फिल्म बाल नरेन थी । यह फिल्म महामारी के दौर में स्वच्छता से प्रेरित मूवी है, जो कि 14 अक्टूबर को रिलीज हुई। गजेंद्र चौहान फिल्म ‘एक और नरेन’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे।  गजेंद्र चौहान ने अब तक कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है।‘मोदीजर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’- पीएम मोदी के नाम पर 10 एपिसोड वाली वेब सीरीज है, जो पूरी तरह से पीएम मोदी के जीवन पर आधारित है. इसे मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखा है. इस कहानी में मोदी के किरदार को फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने निभाए हैं।’मोदी: सीएम टू पीएम’- यह ‘मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ का दूसरा भाग है, 2020 में रिलीज किया गया था। इसमें पहले सीरीज के आगे की कहानी दिखाई गई है. जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का परिचय दिया गया था। इसे मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखा है। फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने मोदी के जीवन के कई सारे पहलुओं को  प्रस्तुत किया था।

इतनी फिल्में बन जाने के बाद उन्हें गांधी जैसी पहचान नहीं मिल पाई। इसलिए बेहतर हो कोई दूसरा रिचर्ड एडनबरो भारत आकर विश्वगुरु और अवतारी के समग्र जीवन के फरेबी कारनामों के बावजूद उसे महात्मा गांधी सी ऊंचाई तक पहुंचा सके।ये कमाल फिल्म ही कर सकती है। मेरे भाई जल्दी करो फिल्म भले बनने में देर हो जाए।  घोषणा ही कर दो।कुछ चित्र और गाने रिलीज़ कर दो। अभी विश्वगुरु का चुनाव वाराणसी में बाकी है। एक जून को मतदान है। स्थितियां पहले जैसी नहीं है कम से कम तीन-चार लाख से जीत का काम फिल्म ही करवा सकती है। शीघ्रस्य शुभम। विश्वगुरु को पूरी ताकत से बचाओ।

Exit mobile version