Site icon अग्नि आलोक

हम लिखेंगे मादरे वतन से मोहब्बत की कहानी

Share

मुनेश त्यागी

जिनके खून में है नफरत
वे लिखेंगे नफरत की कहानी,
हमारे खून में तो मोहब्बत है
हम लिखेंगे मोहब्बत की कहानी।

उनके खून में है एकता से नफरत
वे लिखेंगे एकता से नफरत की कहानी,
हमारे खून में है जनता की एकता से मोहब्बत
हम लिखेंगे जनता की एकता की कहानी।

उनके खून में है भाईचारे से नफरत
वे लिखेंगें भाईचारे से नफरत की कहानी,
हमारे खून में है भाईचारे से मोहब्बत
हम लिखेंगे भाईचारे से मोहब्बत की कहानी।

उनके खून में है साझी संस्कृति से नफ़रत
वे लिखेंगें साझी संस्कृति से नफ़रत की कहानी,
हमारे खून में है मिली जुली संस्कृति से मोहब्बत
हम लिखेंगे साझी संस्कृति से प्यार की कहानी।

जिनके खून में है ज्ञान विज्ञान से नफ़रत
वे लिखेंगें ज्ञान विज्ञान से नफ़रत की कहानी,
हमारे खून में है ज्ञान विज्ञान से मोहब्बत
हम लिखेंगे ज्ञान विज्ञान से मुहब्बत की कहानी।

जिनके खून में है किसान मजदूर से नफ़रत
वे लिखेंगें किसान मजदूर से नफ़रत की कहानी,
हमारे खून में है मादरे वतन से मोहब्बत
हम लिखेंगे मादरे वतन से मोहब्बत की कहानी।

Exit mobile version