Site icon अग्नि आलोक

वक्त कहाँ…..!

Share

तुम्हें सोचने का वक्त कहाँ
तुम्हें भूलने का वक्त कहाँ
तुम्हें बुलाने का वक्त कहाँ
आ जाते तुम ख्वाबों में तो
अच्छी बात थी
तुम्हें मिलने का अब वक्त कहाँ।

तुम्हें कुछ कहने का वक्त कहाँ
तुम्हें कुछ सुनाने का वक्त कहाँ
समझ लेते खुद ही
दिल की तन्हाइयों को तो
अच्छी बात थी
गम सुनाने का अब वक्त कहाँ।

दिल लगाने का वक्त कहाँ
दिल बहलाने का वक्त कहाँ
रूठ कर मनाने का वक्त कहाँ
तुम खुद ही इश्क कर लेते
हमसे तो अच्छी बात थी
बार-बार इजहार करने का वक्त कहाँ।

राजीव डोगरा ‘विमल’
(भाषा अध्यापक)
गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा
पिन कोड 176029
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

Exit mobile version