Site icon अग्नि आलोक

शेयर की खरीद-बिक्री की सुरक्षा के लिए क्यों जरूरी है डीमटीरियलाइजेशन

Share

धनेन्द्र कुमार

पहले शेयर की खरीद-बिक्री के लिए काफी जटिल कागजी कार्रवाई होती थी, जिसमें बहुत सारे दस्तावेज और लेन-देन के समझौते आदि शामिल होते थे। एक आम आदमी के लिए यह बहुत कठिन और खर्चीला था। इसे डीमटीरियलाइजेशन (DMAT) के जरिए काफी आसान बना दिया गया है। DMAT अकाउंट में शेयर, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस जैसे इन्वेस्टमेंट को रखने की प्रक्रिया डिजिटल है तो यह सरल और पारदर्शी हो जाती है। इसके चलते आज एक आम आदमी के लिए शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड वगैरह में खरीद-फरोख्त आसान हो गई है।

DMAT अकाउंट में शेयर, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस जैसे इन्वेस्टमेंट को रखने की प्रक्रिया डिजिटल है

DMAT की सेफ्टी

प्रतिभूतियों (Securities) की प्राप्ति में देरी को कम करने के लिए, IPO में बड़ी संख्या में आवेदनों को प्रॉसेस करने, शेयर प्रमाण-पत्रों को सुरक्षित रखने और चोरी, फ्रॉड वगैरह को रोकने के लिए DMAT प्रक्रिया अपनाई गई थी।

नई अधिसूचना

फिर भी, रजिस्टर्ड कंपनियों में सबसे बड़ी संख्या अनलिस्टेड प्राइवेट कंपनियों की है। पिछले महीने 27 अक्टूबर की अधिसूचना में केंद्र सरकार ने अनलिस्टेड प्राइवेट बड़ी कंपनियों (जिनमें यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप भी शामिल हैं) के लिए डीमटीरियलाइजेशन अनिवार्य कर दिया है। इसमें छोटी और सरकारी कंपनियों को छूट दी गई है। कंपनियों को इसका अनुपालन 30 सितंबर, 2024 तक करना होगा। इस डेट के बाद कोई भी प्राइवेट कंपनी अपनी सिक्यॉरिटीज को डीमटीरियलाइजेशन किए बिना इश्यू या वापस खरीद नहीं कर सकेगी। सरकार का यह निर्देश वित्तीय व्यवस्था में पारदर्शिता और बेहतर निगरानी के लिए जरूरी माना गया है और इससे बेनामी लेन-देन पर अंकुश लगाया जा सकता है।

फायदे ही फायदे

डीमटेरियलाइजेशन के अनेक लाभ हैं।

सुरक्षित निवेश

भारत में जनधन-आधार-मोबाइल (JAM) योजना के तहत आम लोगों के 50 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं। इनमें 55.5% महिलाएं हैं। इन खातों में 2 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इसके चलते छोटे शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी, खासतौर से महिलाओं को निवेश और बचत जुटाने में भी मदद मिलेगी। ऐसे में भारत के कोने-कोने से छोटी बचत जुटेगी जिसका कॉरपोरेट सेक्टर में आसान और सुरक्षित निवेश हो सकता है। इसमें DMAT का बड़ा योगदान संभावित है।

(लेखक वर्ल्ड बैंक में भारत के पूर्व कार्यकारी निदेशक रहे हैं)

Exit mobile version