दिनेश पाठक
सफदर हाशमी का जन्म 12 अप्रैल 1954 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में एमए की पढ़ाई की. सूचना अधिकारी बने. संपन्न परिवार के हाशमी का मन नौकरी से नहीं लगा और मजदूरों के लिए कुछ करने के इरादे से इस्तीफा दे दिया. मजदूरों की आवाज उठाने के लिए नुक्कड़ नाटक करने लगे और देखते ही देखते इसने आंदोलन का रूप ले लिया.
सफदर हाशमी एक ऐसा नाम जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे अच्छे कॉलेजों में से एक में पढ़ाई की. अच्छी-खासी नौकरी मिली, जिसे छोड़कर मजदूरों के हित में काम करने के लिए राजनीति में आ गए. इसी दौरान मजदूरों की आवाज उठाने के लिए नुक्कड़ नाटक करने लगे और देखते ही देखते इसे आंदोलन रूप में प्रसिद्ध कर दिया. इसी नुक्कड़ नाटक के कारण उन्हें जान तक देनी पड़ी. तब उनके अधूरे नाटक का मंचन 48 घंटे बाद ही पत्नी ने पूरा किया था. आइए जान लेते हैं पूरा किस्सा.
सफदर हाशमी का जन्म 12 अप्रैल 1954 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में एमए की पढ़ाई की. इसके बाद सूचना अधिकारी बने. हालांकि, संपन्न परिवार के हाशमी का मन नौकरी से नहीं लगा और मजदूरों के लिए कुछ करने के इरादे से इस्तीफा दे दिया.
मजदूरों की आवाज बुलंद करने के इरादे से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सदस्यता ले ली और जगह-जगह जाकर उनकी आवाज बुलंद करने लगे. साल 1973 में जन नाट्य मंच (जनम) की नींव रखी.
चार हजार से अधिक बार मंचन
वैसे तो नाटक का जिक्र आते ही हमारे मन में ऑडिटोरियम, मंच, लाइटिंग और कलाकारों से भरे-पूरी बड़ी टीम घूमने लगती है. वहीं, सफदर हाशमी ने नाटक के मंचन का स्वरूप ही बदल दिया. नौकरी छोड़ चुके थे और मजदूरों के हक की आवाज बुलंद करनी थी. इसके लिए पैसे कहां से आते. इसलिए माकपा के सदस्य के रूप में सफदर हाशमी ने जगह-जगह नुक्कड़ नाटक करने की ठान ली. वह सत्ता के अत्याचार और शोषण के खिलाफ लिखे नाटकों का मंचन करने लगे.
कुछ मंझे हुए कलाकारों को साथ लिया और गली-मोहल्लों को ही अपना मंच बना लिया था. बेहद कम उम्र में ही सफदर हाशमी ने 24 से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों का 4000 से भी अधिक बार मंचन कर डाला. ज्यादातर वह मजदूरों की बस्तियों और उन फैक्टरियों के आसपास अपने नुक्कड़ नाटक का मंचन करते थे, जहां मजदूर काम करते थे.
गाजियाबाद में कर रहे थे मंचन
यह एक जनवरी 1989 की बात है. चुनाव का दौर था और सफदर हाशमी अपनी टीम के साथ गाजियाबाद के झंडापुर में अंबेडकर पार्क के नजदीक मौजूद थे. माकपा के तत्कालीन उम्मीदवार रामानंद झा के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से जनम की ओर से नुक्कड़ नाटक किया जा रहा था. उस नाटक का नाम था हल्ला बोल. उसी दौरान कांग्रेस के तत्कालीन उम्मीदवार मुकेश शर्मा का काफिला वहां से निकला. मुकेश शर्मा के साथ के लोगों ने सफदर हाशमी से रास्ता छोड़ने के लिए कहा तो उन्होंने थोड़ी देर रुक जाने या दूसरे रास्ते से निकलने के लिए कहा. इसी बात से मुकेश शर्मा के कई समर्थक नाराज हो गए.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तोड़ा था दम
बताया जाता है कि जरा सी बात पर मुकेश शर्मा के समर्थक इतने उग्र हो गए कि उन्होंने जनम की मंडली पर हमला कर दिया. बुरी तरह से मंचन कर रहे लोगों को निशाना बनाया गया. खासकर सफदर हाशमी पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायल सफदर हाशमी को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उन्होंने अगली सुबह यानी 2 जनवरी 1989 को दम तोड़ दिया. उस वक्त उनकी उम्र केवल 34 साल थी. इसके बावजूद उन्होंने लोगों के दिल में अपना एक अलग मुकाम स्थापित कर लिया था.
इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौत के बाद जब अंतिम संस्कार के लिए सफदर का पार्थिव शरीर ले जाया जा रहा था, तब दिल्ली की सड़कों पर 15 हजार से भी अधिक लोग उमड़ पड़े थे.
पत्नी और साथियों ने किया नाटक का मंचन
सफदर की मौत के 48 घंटे बाद ही उनकी पत्नी मौलीश्री और उनके साथियों ने श्रद्धांजलि के तौर पर हल्ला बोल नाटक का मंचन किया था. तब तारीख थी 4 जनवरी. सफदर हाशमी ने कई कविताएं भी लिखीं. वह ज्यादातर अपने नाटकों के लिए कविताएं लिखते थे. उनकी मशहूर कविताओं में एक है, किताबें करती हैं बातें, बीते जमाने की दुनिया की इंसानों की… इसके बावजूद सफदर खुद को कभी गीतकार या शायर नहीं मानते थे.
संपन्न परिवार से होने के बावजूद मजदूरों के हक की आवाज उठाने वाले हाशमी की मौत के मामले में घटना के 14 साल बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. साल 2003 में आए फैसले में गाजियाबाद की कोर्ट ने कांग्रेस के नेता मुकेश शर्मा के साथ ही कुल 10 लोगों को सजा सुनाई. इन्हें उम्रकैद की सजा दी गई थी.