Site icon अग्नि आलोक

क्या गोविंदा के नक्शेकदम पर राजनीति में एंट्री लेंगी कृति सेनन?

Share

नई दिल्‍ली लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोर-शोर के साथ शुरू हो गई है. इस बार चुनावी मैदान में कई बॉलीवुड सितारे)भी उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल के बाद बीते दिन यानी 28 मार्च को गोविंदा ने एक बार फिर राजनीति में एंट्री ली है. इन्हीं सब के बीच एक इवेंट के दौरान कृति सेनन से राजनीति पर उनकी राय और गोविंदा के नक्शेकदम फॉलो करने के बारे में पूछा गया.

क्या गोविंदा के नक्शेकदम पर चलेंगी कृति सेनन?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन  हाल ही में टाइम्स समिट में शिरकत की थी. जहां एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या वह कभी गोविंदा के नक्शेकदम पर चलकर राजनीति का हिस्सा बनेंगी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति ने जवाब में कहा- ‘मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं है, मैं कभी इस बारे में नहीं सोचती कि मैं यह करूंगी जब तक मेरे अंदर से आवाज नहीं आ जाए और मैं उसके बारे में बहुत पैशनेट ना होऊं.’

क्या राजनीति में शामिल होंगी कृति सेनन?

कृति सेनन ने साथ ही कहा- ‘अगर किसी दिन मेरे दिल में आता है कि मैं कुछ और करना चाहती हूं, तो हो सकता है फिर करूं.’ कृति ने कहा- ‘इंसान को समय-समय पर गियर बदलते रहना चाहिए और खुद को वह काम करने के लिए चैलेंज देना चाहिए जो उसने पहले नहीं किया हो.’ बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत अपने होमाउन मंडी से इलेक्शन लड़ने वाली हैं, कंगना को बीजेपी से टिकट मिला है. तो वहीं टीवी के राम यानी अरुण गोविल मेरठ से इलेक्शन में खड़े हैं. कंगना, अरुण और अब गोविंदा के चुनावी मैदान में उतरने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स और उनका पॉलिटिक्स कनेक्शन खूब चर्चाओं में बना हुआ है

Exit mobile version