Site icon अग्नि आलोक

महिला दिवस:ग़ज़ा की औरतों के लिए कहीं भी दो मिनट का मौन धारण नहीं किया

Share

ख़बर है कि
महिला दिवस की शुभकामनाओं के बीच
किसी भी महिला ने
हरेक दिन कुछ दर्जन की औसत से मरने वाली
ग़ज़ा की औरतों के लिए
कहीं भी दो मिनट का मौन नहीं धारण किया

बची हुई औरतें
अपने पुरुष साथियों के मुख वृंद से
उनके दिवस की शुभकामनाएं
सुनने की व्याकुल प्रतीक्षा में हैं

औरतों को कुम्हार के चाक पर चढ़ी हुई
गीली मिट्टी समझने वाले लोगों के लिए
देवी की प्रतिमा गढ़ना बहुत आसान है

जितना मुश्किल है
औरतों को बीज भूमि जैसा
बाढ़ और सूखे से हर क़ीमत पर बचाए रखना

इसलिए प्रतिमाएं गढ़ो
और खो जाओ ढोल नगाड़ों के शोर में
विसर्जन देने तक

हे मेरे अशरीरी प्रेम के पुजारियों
काश कि तुम थोड़ी सी मिट्टी
बचा कर रखते
एक ऐसा शरीर गढ़ने के लिए
जिसे भूख प्यास और ज्वाला
ठीक वैसे ही लगती
जैसे लगती है तुम्हें
तो आत्मा के अनुलोम विलोम के बाहर
तुम्हें भी दिख जाता
पृथ्वी को हरित ग्रह कहने के पीछे की सच्चाई

Exit mobile version