जयपुरराजस्थान में कांग्रेस ने मंगलवार देर रात पांचवी सूची जारी की है। इस सूची में पांच उम्मीदवार घोषित किए हैं। कांग्रेस 200 में से अब तक 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पांचवी सूची में फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर में रूपाराम मेघवाल, पोकरण से शाले मोहम्मद, आंसीद से हगामी लाल मेवाड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर को मैदान में उतारा है।
चौथी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित
बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार शाम को चौथी सूची जारी कर 56 उम्मीदवार घोषित किए हैं। इस सूची में 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं तथा 10 विधायकों को फिर मौका दिया है। टिकट कटने वालों में कांग्रेस के 6 विधायकों के अलावा तिजारा से बसपा विधायक संदीप यादव और गंगानगर से निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ भी शामिल हैं। 2 बसपा से आए और 2 निर्दलीय विधायक को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इनका काटा टिकट
कांग्रेस की पहले आई तीन सूचियों में दो विधायकों के टिकट काटे गए थे, लेकिन उनके परिवार में ही दिए गए। लेकिन चौथी सूची में 6 और कांग्रेस विधायकों के टिकट काटे गए हैं। कांग्रेस विधायकों में सांगोद से भरतसिंह कुंदनपुर, बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, हिण्डौन से भरोसीलाल जाटव, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरीलाल मीणा, कठूमर से बाबूलाल बैरवा और बिलाड़ा से हीरालाल का टिकट काटा गया है। तिजारा में बसपा विधायक संदीप यादव की जगह मुस्लिम चेहरे के रूप में इमरान खान को टिकट दिया है।
कांग्रेस एआईसीसी प्रवक्ता गौरव वल्लभ को राजस्थान लेकर आई है। उन्हें उदयपुर से उम्मीदवार बनाया है। बसपा से कांग्रेस में आए नदबई विधायक जोगेन्द्र अवाना और किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है। इसी तरह निर्दलीय थानागाजी से विधायक कांति प्रसाद मीणा और खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला को टिकट दिया है।