अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

ममता को राहत:बीरभूम से सांसद शताब्दी रॉय बोलीं- मैं पार्टी के साथ; भाजपा में जाने की अटकलें थीं

Share

कोलकाता

बीरभूम से तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय ने शुक्रवार देर शाम साफ कर दिया कि वे पार्टी के साथ हैं। इससे पहले दिन भर उनके पार्टी से नाराज चलने की बातें हो रही थीं। इसकी शुरुआत खुद शताब्दी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से की थी। उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी माना जाता है।

शताब्दी ने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वे नए साल में फैसला करने की कोशिश कर रही हैं। अगर फैसला लिया तो शनिवार दोपहर दो बजे तक इसकी जानकारी दे देंगी। उन्होंने दिल्ली जाने के बारे में भी बताया था। अटकलें थीं कि वे भाजपा में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, शताब्दी ने इससे इनकार किया था।

बाद में उन्होंने कहा कि मेरी अभिषेक बनर्जी (ममता के भतीजे) के साथ बात हुई है। उन्होंने मेरे उठाए मुद्दों पर बात की। मैं कल दिल्ली नहीं जा रही हूं। मैं पार्टी के साथ ही रहूंगी। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ममता के कई करीबी भाजपा में जा चुके हैं। ऐसे में शताब्दी का TMC में बने रहना ममता के लिए राहत भरी खबर है।

शताब्दी ने कहा था- कुछ लोग नहीं चाहते मैं जनता से मिलूं
बंगाली फिल्मों में अभिनय कर चुकी शताब्दी ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को मैसेज किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने क्षेत्र की जनता से मिलना चाहती हूं, लेकिन ऐसा नहीं कर पा रही हूं। मुझे कुछ कार्यक्रमों में बुलाया ही नहीं जाता। इससे मुझे पीड़ा होती है। मुझे लगता है कि कुछ लोग यह चाहते ही नहीं हैं कि मैं आप लोगों से मिलूं। अगर मुझे कार्यक्रमों की जानकारी ही नहीं दी जाएगी, तो मैं वहां जाऊंगी कैसे?’

उन्होंने आगे लिखा, ‘नए साल में मैं फैसला लेने की कोशिश कर रही हूं, जिसके बाद मैं पूरी तरह आप लोगों के साथ रहूंगी। मैं आप लोगों की आभारी हूं। 2009 से ही आप लोगों ने मेरा समर्थन किया और मुझे लोकसभा भेजा। मुझे उम्मीद है कि आगे भी मुझे आप लोगों का प्यार मिलता रहेगा। बंगाल के लोगों ने सांसद बनने से पहले ही मुझे भरपूर प्यार दिया है। मैं भी अपना कर्तव्य पूरा करने की कोशिश करूंगी। अगर मैं कोई फैसला लेती हूं तो आप लोगों को 16 जनवरी दोपहर 2 बजे तक इसकी जानकारी दे दूंगी।’

विजयवर्गीय का दावा- हमारे पास 41 विधायकों की लिस्ट
विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा था, ‘हमारे पास 41 विधायकों की लिस्ट है, जो भाजपा में आना चाहते हैं। अगर उन्हें मैं भाजपा में शामिल कर लूं, तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी। अभी हम यह देख रहे हैं कि किसे लेना है और किसे नहीं लेना है। अगर किसी की छवि खराब है, तो हम उसे पार्टी में शामिल नहीं करेंगे। अब सबको लग रहा है कि ममता सरकार जा रही है।’

TCM में टूट जारी
19 दिसंबर को TMC छोड़ चुके और ममता के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके साथ सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA ने भी भाजपा ज्वाइन की थी। इनमें पांच विधायक तृणमूल कांग्रेस के ही थे। इससे पहले तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दिपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यांपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानाश्री मैती ने पिछले महीने भाजपा ज्वाइन की थी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें