म.प्र की सेंचुरी कंपनी दूसरी बार फर्जी में बिकने पर सेंचुरी और मनजीत ग्लोबल के साथ लेनदेन और बिक्रीनामा फर्जी होने का शक होने पर *श्रमिक जनता संघ* ने जुलाई 2021 में ही रजीस्ट्री की जाँच करने का आवेदन तीन – तीन बार देने के बावजूद अब तक जांच नहीं हो पाई है । *इस फर्जी बिक्रीनामा के कारण मजदूरों का वेतन नौ महीने से बंद है । मेनेजमेंट गुंडे लाकर 25 साल से काम कर रहे मजदूरों भगाने का काम करती है और सरकार इस मामले में मौन होने के साथ – साथ पांच साल से मजदूरों की प्रति एक भी साकारात्मक कदम नहीं उठाती है* ।
*अभी कॉलोनी में भाडे़ के गुंडे या बाउंसर को कंपनी हर जगह मजदूरों से हार मिलने के कारण कुछ बाउंसर को हटा तो ली है , लेकिन अभी भी तानाशाही रवैये को अपनाई हूई है जिसके कारण गाँव से आ रहे मजदूरों को घुसने नहीं दे रही है । गेट को जेल की तरह बंद करके रखती है* ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने 378 दिन की कड़ी संघर्ष और 734 शहादत के बाद किसान विरोधी काले कानून को सरकार से वापस करवाया गया । *लेकिन मजदूरों का 44 कानूनों को खत्म कर मात्र 4 कोड में लाकर मजदूरों के सारे हक और अधिकार को इस सरकार ने खत्म कर दी है । जो देश की भविष्य और तमाम मजदूरों के लिए रोजीरोटी पाने का चिंता का विषय है* ।
*मजदूरों का कानून को वापस लाने के लिए 28 /29 मार्च को राष्ट्रव्यापी आंदोलन का एलान राष्ट्रीय मजदूर संगठनों ने किया है । इसलिए आप सभी मजदूर , किसान एवं देशवासियों से हम अपील करते हैं कि इस आंदोलन में आप तन मन और धन के साथ सहभागी बनकर देश के भविष्य और मजदूरों को बचाने में सहयोग करें । जिंदाबाद*
*श्रमिक जनता संघ*