आदित्य हॉस्पिटल की बैकलाइन के बाद अनाधिकृत अवैध पार्किंग बनी बड़ी आफत ? पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से परेशानी, इन्दौर - स्मार्ट सिटी की ओर तेजी से बढ़ रहे इन्दौर में सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग से हो रही परेशानियो को लेकर शायद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और अफसरों ने आंख मूंद ली है, इसीलिए आदित्य हॉस्पिटल संचालक डॉ रविंद्र सेठिया ने बैकलाइन पर अवैध कब्जा कर स्थाई और अस्थाई निर्माण करने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने वाले सर्विस रोड और फुटपाथ पर भी अपना अवैध साम्राज्य स्थापित कर अवैध पार्किंग कराना अपने हॉस्पिटल परिसर की सीमा से बाहर शुरू कर दिया और इस पर भी बेकलाइन पर आदित्य के अवैध निर्माण पर निगम की तरह ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और अफसरो ने भी अवैध पार्किंग के मामले पर आंख मूंद रखी है। तभी तो आदित्य हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों के परिजनों के वाहनों की बेतरतीब अवैध पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति रोजाना बनती हैं। और हॉस्पिटल के सामने और पीछे की साइड बने सड़क के दोनों तरफ वाहन भी बेतरतीब खड़े हो