इंदौर। शहर से नई दिल्ली आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोजाना चलाने की सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद कभी भी इसका औपचारिक फैसला ले लिया जाएगा।
लंबे समय से इस ट्रेन को नियमित चलाने की मांग उठ रही है, क्योंकि शुरुआत से ही यह ट्रेन यात्रियों में काफी लोकप्रिय है। वैसे भी इंदौर-नई दिल्ली रूट पर वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी है, जो सालभर पैक चलती है। अगस्त-23 से नई दिल्ली के लिए वाया रतलाम सुपरफास्ट ट्रेन शुरू जरूर हुई, लेकिन सप्ताह में केवल तीन दिन ट्रेन होने से दिल्ली का ज्यादातर दबाव इंटरसिटी पर ही है। इस वजह से ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है।