अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

रेलवे एकादश ने प्रशासन एकादश को  6 विकेट से दी मात ,प्रशासन एकादश रहा उपविजेता

Share

जी.एम., कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ , डीएफओ, एरिया मैनेजर आदि ने उपस्थित रहकर क्रिकेट का उठाया लुत्फ, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, ली मतदाता शपथ, उड़ाए गुब्बारे

चौको और छक्कों पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा खेल मैदान

कटनी- क्रिकेट के रोमांच के 11 दिन, सोलह टीम, 15 मैच, 30 पारी, 2864 रन, 208 विकेट, 2334 बाल, 208 विकेट, 309 चौके, 42 छक्के, छह अर्धशतक ये आंकड़े किसी आईपीएल के नही बल्कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित 3 अप्रैल से प्रारंभ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट मैचों के हैं । यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में सभी टीमों ने पूरी खेल भावना से क्रिकेट खेला। हर दिन खिलाड़ियों के खेल में निखार आया। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर तालियों, विशिल और पटाखे की आवाज से खेल मैदान गूंज उठा। ऐसा लगा जैसे आईपीएल का फाइनल मैच और महा मुकाबला खेला जा रहा हो। क्रिकेट प्रेमियों के बीच ऑर्डनेंस फैक्ट्री के ग्राउंड की दर्शक दीर्घा में बैठकर ऑर्डनेंस के जीएम उमेश दास, कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, डीएफओ गौरव शर्मा, रेलवे के एरिया मैनेजर समीर सौरभ, नगर निगम के आयुक्त विनोद शुक्ला और अन्य अधिकारियों ने क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के महा मुकाबले का लुत्फ और क्रिकेट के रोमांच का आनंद उठाया। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ियों के द्वारा चौके, छक्के, शानदार फील्डिंग और धारदार गेंदबाजी पर विकेट पतन होने  पर हौसला अफजाई की। क्रिकेट समापन के उपरांत में समापन के उपरांत ऑर्डनेंस फैक्ट्री के जी एम और कलेक्टर श्री प्रसाद और अतिथियों तथा उपस्थित जनों ने मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने के मद्देनजर मतदाता शपथ ली और रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान की ओर धकेल कर उड़ाया।

फाइनल मुकाबला 15378 लाइव व्यूवर्स ने देखा

शनिवार को ऑर्डनेंस फैक्ट्री ग्राउंड में खेले गए क्रिकेट के फाइनल मुकाबले को 15378 लाइव व्यूवर्स ने ऑनलाइन देखा। उन्होंने प्रशासन और रेलवे एकादश के बीच खेले गए क्रिकेट का आनंद उठाया। ऑर्डनेंस फैक्ट्री का खेल मैदान भी क्रिकेट प्रेमियों, नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं की मौजूदगी से खचाखच भरा रहा। हजारों की संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही।

जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने कलेक्टर श्री प्रसाद के नेतृत्व और मार्गदर्शन को लेकर जताया आभार

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने कलेक्टर श्री प्रसाद के नेतृत्व और मार्गदर्शन के साथ साथ रेलवे, ऑर्डनेंस, नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के स्पॉन्सर, क्रिकेट खिलाड़ियों, तमाम सहयोगियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सर्व संबंधितों के प्रति आभार और कृतज्ञता व्यक्ति की है।

ऐसे बने विजेता

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने दोनों टीमों और अंपायरों की मौजूदगी में सिक्का उछालकर टॉस किया। रेलवे की टीम ने टॉस जीतकर जिला प्रशासन 11 को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। प्रशासन 11 ने पूरे 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाए और आसान सा लक्ष्य रेलवे 11 को दिया। रेलवे 11 ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए तेरह ओवर में चार विकेट खोकर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। रेलवे 11 ने  विजेता बनकर जीत का परचम फैलाया , 51000 की धनराशि और ट्रॉफी अपने नाम की। प्रशासन 11 को 21000 की धनराशि और ट्राफी के साथ उपविजेता में ही संतोष करना पड़ा।

योगेश पटेल प्लेयर ऑफ द मैच

रेलवे 11 के ऑलराउंडर योगेश पटेल ने 20 गेंद पर एक छक्के और चार चौकों की सहायता से 20 गेंद पर 32 रन बनाए और दो खिलाड़ियों को आउट किया। बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और दो मूवी टिकट देकर पुरस्कृत किया गया।

अन्य पुरस्कारों से भी किया गया सम्मान

क्रिकेट के खेल में बेस्ट विकेट कीपिंग के लिए मुकेश चतुर्वेदी, बेस्ट बॉलर के लिए अमन विश्वकर्मा, बेस्ट बैट्समैन के लिए अमित सिंह, मैन ऑफ़ द सीरीज के लिए योगेश पटेल को जीएम, कलेक्टर श्री प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत, डीएफओ श्री शर्मा, रेलवे के एरिया मैनेजर समीर सौरभ आदि अधिकारियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

कमेंट्री और अंपायरिंग

क्रिकेट का आंखों देखा हाल लोकप्रिय अंदाज में सुनाने के लिए कॉमेंटेटर मनोज कुशवाहा और अंपायर मनोज शुक्ला और सौरभ राजपूत को भी बेहतरीन अंपायरिंग के लिए पुरस्कृत किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

क्रिकेट के रोमांच को नजदीक से देखने रेलवे के डीईई मुफीद खान और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने स्वीप टीम से नगर निगम के उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, पृथ्वी पाल सिंह, डीपीसी के के डेहरिया, सुधीर खरे, चित्रा प्रभात, वनश्री कुर्वेति, पूजा द्विवेदी , जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप सिंह, ब्रतेश जैन, अभिषेक कुमार झा, मृगेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार असाटी,दिनेश विश्वकर्मा, अभिषेक भार्गव, मोहम्मद आरिफ एवं अन्य क्रिकेट प्रेमियों,अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें