अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

डीआईजी रेंज ने सागौर थाने में करवाई रेड,कमरा भरकर सट्टा पर्ची 40 मोबाइल, 16 धराए

Share

इंदौर। पीथमपुर और सागौर कुटी बॉर्डर पर पुलिस (police) ने एक मकान पर छापा मारकर सट्टे का कंट्रोल रूम पकड़ा। यहां से कमरा भरकर सट्टा पर्ची, 40 मोबाइलऔर 16 सटोरिए पकड़े गए। प्रमुख सटोरिया महू का है तो कई राज्यों के सटोरिए भी पकड़े गए।

ग्रमीण डीआईजी निमिष अग्रवाल को सूचना मिली थी कि सागौर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सट्टे का सेंटर चल रहा है। इस पर उन्होंने यहां रेड करवाई। यहां पीथमपुर और सगौर कुटी की बॉर्डर पर एक मकान में यह अड्डा चल रहा था। प्रमुख सटोरिया दिनेश अग्रवाल महू का रहने वाला है। इसके अलावा यहां से 15 और सटोरिए पकड़े गए। इनमें वाशिम, नागपुर (महाराष्ट्र), खरगोन, खंडवा सहित कई राज्यों के सटोरिए हैं। डीआईजी ने बताया कि ये लोग इंदौर और आसपास से सट्टे का कलेक्शन कर मुंबई में उतारा करते हैं। मुंबई के प्रमुख सटोरिए की भी जानकारी निकाली जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग दो माह से यहां सट्टा संचालित कर रहे थे। इसके लिए किराए का मकान लिया था। ये तीन-तीन माह में जगह बदल लेते हैं। बताते हैं कि पुलिस ने जब यहां रेड की तो एक कमरा सट्टा पर्ची से भरा हुआ था। यह देखकर पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने इनके पास से 40 मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए। डीआईजी का कहना है कि लाखों का कलेक्शन बैंक खातों से होता था। बैंक खातों की जानकारी निकाली जा रही है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें