अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*पत्रकारों ने  बोरी चौकी प्रभारी को  सोंपा  ज्ञापन*

Share

पवई  विधानसभा के सभी पत्रकार हुये एकत्रित*

*बोरी सरपंच ने  तलाब मे लगे पेङ काटने की खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों पर कुटरचित  साजिश रचकर  हरिजन व्यक्ति से बोरी पुलिस को दिलाया था आवेदन*

पन्ना/-जिले के शाहनगर क्षेत्रांतर्गत बोरी सरपंच द्वारा शाहनगर के स्थानिय पत्रकारों के खिलाफ कुटरचित तरीके के साथ शाहनगर के पत्रकारों द्वारा खबर कवरेज करने पर  झुठी शिकायती आवेदन देने पर पवई  विधान सभा के सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर  ज्ञापन  सोंपा है । ज्ञापन में लेख किया गया है की 24 मई 2024  दिन शुक्रवार को बोरी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा फोन के माध्यम से सुचना दी की  गांव के निस्तारण प्राचीन  तलाब की मेंङ के नीचे जो कई वर्षों से यु. के .लिप्टीस के पेण  कटवाये जा रहै थे । इन पेङों को  काटने की  प्रशासनिक अनुमति पंचायत द्वारा  प्रशासन से नहीं ली गयी  और आम जन इन पुराने पेङों को काटने के पक्ष में नहीं है। जानकारी मिलते ही शाहनगर के पत्रकार विनोद पाठक एवं चरणजीत बंजारा पहुंचे जहा मौके  स्थल पर पहुंचे  तो पेङ कटे हुये पाये गये* *जबकी बोरी सरपंच वहीं  खङे हुये थे    कटे पेङों की फोटो ग्राफ लेकर अपने घर आ गये ।कुछ देर बाद  शाम करीबन 7 से 8 बजे फोन  पर बोरी चौकी से फोन  आया की आप  दोनों  खिलाफ  शिकायती आवेदन आया है जो क्या कहना है हम लोग तत्काल बोरी चौकी  आये  तो पता चला की बोरी गांव का एक वंशकार ने गाली गलौज देने का शिकायती आवेदन हम लोगों के नाम दिया है इसकी सूचना  हम लोगों को लगी तो छानबीन की गई  तो पता चला की वंशकार बोरी  सरपंच का खास आदमी है जिससे हमारी बात भी नहीं हुई  ऐसे मे बोरी सरपंच  अपने भ्रष्टाचार को छुपाने एवं हम पत्रकारों द्वारा भ्रष्टाचार का विरोध करने पर ऐसी सोची समझी साजिश रची गयी है हम पत्रकार बन्धु  झुठी शिकायतों का विरोध करते हैं हमारी स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है जिससे हमारी  भावनाओं को ठेस लगी हुई  है अतः हम सभी पत्रकार साथी इस घटना का विरोध करते है एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अवाज* *उठाने पर  झुठी शिकायत करने वाले एवं कराने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है इस अवसर पर शाहनगर से  मदन तिवारी ,जितेन्द्र दुबे ,  प्रिय प्रकाश तिवारी , कपिल मिश्रा  अमर सिंह राठौर गजेन्द्र सिंह , नत्थु यादव  शुभम रजक  रैपुरा से आशीष सिंह  देवकी नंदन  कैलाश सेन    दिलिप खरे ,लखन साहु  पवई  से बालेन्द पान्ङे श्री  प्रकाश  पाठक अनिरुध्द  खम्परिया सिमरिया से दिलीप सिंह राजपूत  सहित स्थानिय ग्रामवासी व समाजसेवी   शामिल रहे।*

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें