अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

आने वाले पांच सालों में इंदौर में चारों ओर होगी हरियाली

Share

इन्दौर। इंदौर शहर में अभी हरियाली का प्रतिशत साढ़े 9 है। 51 लाख पौधे लगाने के बाद ये जब पनपने लगेंगे, तब यह प्रतिशत 18 हो जाएगा और इसी तरह हर साल बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाकर इंदौर को हरियाली से ढंका जाएगा, ताकि आने वाले समय में यहां ऑक्सीजन तो मिले ही, वहीं जमीन में जलस्तर भी बढ़े। इंदौर में अगले महीने 51 लाख पौधे लगाने का रिकार्ड बनने जा रहा है। कल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अभियान की लांचिंग की और अभियान का लोगो, सोशल मीडिया अकाउंट तथा गीत को लांच किया। इस मौके पर शहर के सभी सामाािजक संगठन, राजनीतिक दल,धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि और सोशल मीडिया वालेंटियर भी मौजूद रहे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अभियान को लेकर मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इंदौर किस तरह से 51 लाख पौधे लगाने का रिकार्ड बनाएगा। उन्होंने बतायाािक यह अभियान अब 7 जुलाई से शुरू होगा और हर दिन अलग-अलग स्थानों पर पौधे रौंपे जाएंगे। सबसे बड़ा अभियान बीएसएफ कैम्पस में होगा और नगर निगम भी एक दिन में अपने सभी 85 वार्डों में पौधारोपण करेगा। कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, सभी विधायक, निगम सभापति मुन्नालाल यादव आदि मौजूद रहे। दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में शहर में ग्रीन कवर बढक़र 18 प्रतिशत हो जाएगा। जिस तरह से इंदौर ने स्वच्छता में नंबर वन का तमगा पाया है, उसी तरह इंदौर को ग्रीन सिटी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मंत्री विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री का आभार माना और कहा कि जिस तरह से उन्होंने बावड़ी और कुओं को प्रदूषणमुक्त करने का अभियान शुरू किया है, वह काबिले तारीफ है। पौधों को पानी देने के ेलिए ड्रिप इरिगेशन की व्यवस्था भी की जा रही है। पौधों की व्यवस्था भी हो गई है। 40 लाख पौधे वन विभाग दे रहा है और 10 लाख जनभागीदारी के माध्यम से मिल रहे हैं। 10 लाख पौधे और खरीदे जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि इंदौर जो करता है, वो मिलकर करता है और उन्हें यकीं हैं कि 51 लाख पौधे पूरे लग जाएंगे। जाते-जाते मुख्यमंत्री 20 करोड़ रुपए की राशि भी पौधारोपण अभियान के लिए मंजूर कर गए।

19 के बाद रोज होंगे 2 लाख गड्ढे
विजयवर्गीय ने बताया कि जब हमने अभियान का बीड़ा उठाया था, तब कहा गया था कि इतने गड्ढे खोदना आसान नहीं है। फिर हमने मशीनें लगाईं। अभी 1 लाख गड्ढे रोज खुद रहे हैं और 19 जून के बाद कुछ और मशीनें आएंगी, फिर हर दिन 2 लाख गड्ढे रोज खोदे जाएंगे, जिससे हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

डॉक्टरों को बुलाया जल्दबाजी में
वैसे तो नक्षत्र में केवल पौधारोपण अभियान का कार्यक्रम था, लेकिन मुख्यमंत्री हर कार्यक्रम में दो घंटे देरी से चल रहे थे। उन्हें अभय प्रशाल में आयोजित हेल्थ सर्वेक्षण के कार्यक्रम में भी जाना था। इसमें भी समय लगता। इसलिए डॉक्टरों के कार्यक्रम को नक्षत्र में ही पौधारोपण अभियान के कार्यक्रम के साथ रख लिया गया। इसके माध्यम से डॉ. विनीता कोठारी और डॉ. अरुण अग्रवाल ने 28 लाख लोगों पर किए गए हेल्थ सर्वेक्षण का डाटा साझा किया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें