अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बीज प्रमाणीकरण विभाग में जमकर भ्रष्टाचार, जीतू पटवारी ने किसानों को नकली बीज देने का लगाया आरोप

Share

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शिनवार को प्रदेश कार्यालय में  प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों को नकली बीज बेचने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीज कंपनी जमकर भ्रष्टाचार कर रही है। दो कंपनी एक ही किसान ने फर्जी तरीके से खरीद कर रहीं है। किसान के पास जमीन ही नहीं है उनसे कागजों में बीज खरीदे गए है। ऐसे 100 से ज्यादा मामले सामने आए है। धान के खेत में सोयाबीन लगा है।

गूगल से फर्जी रकबे निकालकर किसानों के दिखी रहे नाम 
पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि  गूगल से फर्जी रकबे निकालकर किसान के नाम पर दिखाए जा रहे हैं। बीज प्रमाणीकरण विभाग मनमानी कर रहा है। मध्यप्रदेश बीज प्रमाणीकरण में अधिकारी 15 -15 साल से डटे हुए है। ये पूरा कमीशन का खेल चल रहा है। कमीशन के खेल में मंत्री को 25% कमीशन मिल रहा है। बीज प्राधिकरण के एमडी को 5% कमीशन मिलता है। मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू  से की गई है। शिकायत के 8 महीने बीत जाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई है। 

आरोप, करोड़ों का मुनाफा कम्पनियों ने कमी 50 प्रतिशत सरकार को दिया 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीज प्रमाणीकरण के नाम पर भी किसानों से धोखा किया जा रहा है, इस बार 83 लाख क्विंटल बीज का प्रमाणीकरण हुआ है और जो 4 हजार रुपये एवरेज का गेहूं या सोयाबीन था वो सीधा हो गया 10 से 20 हजार के बीच हो गया यानि 5 हजार करोड़ रुपये का ज्यादा बीज बेचा गया इसका मुनाफा कम्पनियों ने खाया और इसका 50 प्रतिशत सरकार को मंत्री को दिया।

कांग्रेस किसानों के पास जाकर करेगी फिजिकल वेरिफिकेशन 
उन्होंने कहा कि जो किसान गरीब है, कर्जदार है उससे ही 5 हजार करोड़ रुपये बीज कम्पनियों ने ज्यादा कमाए और सरकार को दे दिए लेकिन कांग्रेस इस मामले को छोड़ेगी नहीं हमने तय किया है कि हम किसानों के बीच जायेंगे और प्रमाणीकरण का फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे, जीतू पटवारी ने आरोप लगाये कि बीज प्राधिकरण करने वाले विभाग में अधिकारी 15 – 15 साल से डटे हुए है, पूरा खेल कमीशन का चल रहा है।

कृषि मंत्री बोले- सबूत दें पटवारी, कुछ भी कह देने से नहीं चलेगा 
जीतू पटवारी के आरोपों पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी मुझे अपने लेटर हैड पर लिख कर दें, मैं पूरे मामले की जांच करवाऊंगा , जांच में अगर आरोप सही पाया गए तो दोषों अधिकारी  पर कार्रवाई होगी, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है, यदि उसके पास कोई सबूत है तो दे , ऐसे कुछ भी कह देने से काम नहीं चलेगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें