मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है। प्रचार सोमवार शाम को बंद हो गया। अब वोटर्स प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे\
कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। रावत को बीजेपी ने विजयपुर में प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है। वहीं बुधनी विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां से बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है। उनके सामने कांग्रेस के राजकुमार पटेल मैदान में हैं।
बुधनी में बीजेपी के कई दिग्गजों ने रमाकांत भार्गव के लिए प्रचार किया जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे। इन सभी नेताओं ने बुधनी को और विकसित करने का वादा किया। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश के नेताओं के साथ बाहरी नेताओं ने भी प्रचार किया, जिसमें भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह शामिल हैं।
सीएम मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत 1,250 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये देगी। यादव ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की गारंटी है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
वहीं कांग्रेस के नेता भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधते नजर आए। भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर वोट के लिए झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के बाद लोगों को भूल जाती है।
पटवारी ने बेरोजगारी पर घेरा
जीतू पटवारी ने प्रचार के दौरान कहा कि बुधनी में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सम्मान पाने के लिए और युवा नौकरी पाने के लिए उनके पीछे खड़े थे, लेकिन 20 लोगों को भी नौकरी नहीं मिली। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने भी विजयपुर में कांग्रेस के लिए प्रचार किया।
Add comment