नई दिल्ली. शीतकालीन सत्रके दौरान संसद के दोनों सदनों में आज यानी गुरुवार को भी हंगामा जारी है। इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा और राज्यसभाकी कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। विपक्ष सदन में गौतम अदाणी पर लगे आरोपों, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहा है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी ने सांसद ( पद की शपथ ली।
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को शांत रहने की अपील की और कहा कि वे सदन चलने दें, लेकिन विपक्षी सांसद नहीं माने। इसके बाद विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली। प्रियंका गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली। इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
Add comment