अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

अपने पोते पर हमला हुआ तो जागी ताई

Share

शहर में आज एक अपराध ही तो नहीं हुआ  है ताई! ...क्या अब तक शहर महफूज था…!

केवल इसलिए कटघरे में खड़ा किया जा रहा है क्योंकि उनके परिजनों ने ताई के पोते के शो रूम में हुए विवाद में मारपीट कर दी। वैसे भी लंबे समय से शहर की जनता ने ताई को अपने सर माचे पर बैठाकर रखा। अनेक अवसर दिए कभी हार का ठीकरा लोकसभा में माचे पर लगने नहीं दिया उसके बदले में ताई ने इस शहर को कोई बड़ी सौगातें नहीं दिलवाई। वे चाहती तो शहर की जनता के लिए अनेक बड़ी सौगातें दिलवा सकती थी किंतु ऐसी एक भी उपलब्धि ताई के खाते में दर्ज नहीं है। एम्स जैसे बड़े अस्पताल से लेकर बड़े शिक्षण संस्थान उद्योग सडक पुल के अलावा शहर जिले का विकास हुआ हो ऐसा कोई खास दिखाने गिनाने के लिए नहीं है। ताई के गिने चुने समर्थक ही बन पाए बाकी जनता से कभी कोई जुड़ाव नहीं रहा। लोकसभा अध्यक्ष से पहले जब महिला बाल विकास विभाग की केंदीय मंत्री थीं तब भी महिलाओं के लिए कोई खास बड़ा उद्योग दिलाया हो जैसा प्रतिनिधि होने का गौरव भी उपलब्धि के तोर पर दर्ज नहीं है।

शहर में आज एक अपराध ही तो नहीं हुआ  है ताई! अपराध तो लगातार हो रहे हैं मगर आपको नजर नहीं आ रहे हैं। कभी आपने जनता के साथ खड़े होकर किसी आन्दोलन में भाग लिया हो ऐसा याद नहीं पड़ता। हाँ, आपकी स्व राजेन्द्र धारकर जी के साथ निकटता रही ये बात शहर के पुराने लोग अभी भी जानते हैं और ये भी जनता को पता हैं कि जैल रोड पर क्या हुआ था। आपके कार्यकाल में कभी दलितों के हक में कोई कदम उठाया हो ऐसा भी कोई ठोस काम आप या आपके समर्थक गिना सकें सम्भव नहीं है। आपके समर्थक जितने भी हैं उनमें कोई दलित नेता नहीं हैं क्योंकि आप तो स्वर्ण समाज की नेता रहीं हैं । दलितों के लिए आपकी तीस सात की संसदीय पारी में कोई काम किया हो ये जानकारी शहर के किसी नागरिक को नहीं है। आपसी तो लाख बेहतर शंकर लालवानी निकलेगा जिन्होंने अपने पहले ही संसदीय कार्यकाल में अनेक उपलब्धियां अपने खाते में जोड़ ली। पुल निर्माण के साथ ही रेल्वे स्टेशन के साथ इंदौर मनमाड रेल मार्ग के लिए 1800 करोड़ स्वीकृत करवा दिए। इसके साथ ही रेल्वे के आधुनिकरण के लिए कदम बढ़ाए। आपकी निष्क्रियता की वजह से भाजपा में अपना वजूद आज आपको तलाशना पड़ रहा है तो वह इसलिए कि आप जनता की नेता कभी रही ही नहीं, मगर इस शहर की जनता ने आपको ही सर माथे पर बैठाए रखा आपके पोते के साथ हुई मारपीट की इस घटना के बाद आपको चाहिए था कि बड़प्पन

दिखाते हुए अपनी ही पार्टी के दलित नेता को बुलाकर समझौता करवाते किंतु आप और आपके समर्वक तो दलित नेता के खिलाफ ही मैदान में उतर गए और संघर्षों के बाद मिले उसके आयोग अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग करने लगे जबकि इसमें प्रताप करोसिया की कोई भूमिका नहीं है। आप को शहर में आपके समर्थक मां अहिल्या के आदशों पर चलने वाली ही मानते और बताते हैं कई बार तो अतिशयोक्ति करते हुए अहिल्या माता के समकक्ष भी बता देते हैं किंतु आप में ऐसा एक भी गुण शहर की जनता को नहीं दिखा! हॉ आपके पुत्र मोह से भी पार्टी ने बरिष्ठ नेता अवगत हैं। अपनी राजनीतिक पारी को आगे बढ़ाने के लिए आपने अपने पुत्र मंदार को बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं किया मगर प्रारम्भ से ही आपने मंदार को सरकारी एजेंसियों से काम लेकर कमाई करने का रास्ता सुझाया जिससे उनमें नेता वात्ता एक भी गुण पनप ही नहीं पाया जबकि इसी शहर के भाई कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश में के सभी गुण मौजूद हैं जो एक नेता पुत्र में होने चाहिए। अभी समय है कि आप बड़प्पन दिखाते हुए बच्चों की गलतियों पर पर्दा डालने की दिशा में आगे कदम उठाएं और आपसी समन्वय का माहौल तैयार करवाएं।

पुछत्ताः सात बार शहर को सफाई में नंबर वन लाने वाले वे सफाई कर्मी जिनकी रात दिन की अथक मेहनत की बड़ह से देश दुनिया में इंदौर का नाम है। (आपके सांसद और लोकसभा अध्यक्ष होने की बजह से इंदौर का नाम नहीं हुआ) दिन हो या रात सफाई मित्र बारिश में भी काम करते नजर आते है उनकी मेहनत की वज़ह से ही पूरे देश में ही नहीं विश्व पटल पर भी सबसे साफ शहर की छवि कायम है। आपके समर्थक व आपको प्रताप करोसिया के खिलाफ पद से हटाने की मुहिम महंगी न पड़ जाए क्योंकि सभी बाल्मीकि पंचायतों के सर्वमान्य नेता के रूप में प्रताप की साख है मचि सफाई मित्रों ने ऐसे समय कब सफाई सर्वेक्षण होने वाला है हड़ताल कर दी तो शहर में फैली गंदगी और बदबूदार माहौल का ठीकरा आपके ही मावे फूटेगा ये बात ध्यान रखें। एक बार सफाई करने वाले और कचरा उठाने वाले काम बंद कर देंगे तो सारे शहर की जनता आपको जी इसका कसूरवार ठहराती नजर आएगी। अभी जो आपके साथ खड़े नजर आ रहे हैं वे विधायक और समर्थक पल्ला झाड़ लेंगे। और अंत में आपके समर्थक भी दूध के धुले नहीं हैं फिर वे अशोक दागा हो या आलोक, राजेश या कोई और, सबको अपने नाम से शहर में अपने आपको चमकाने का मौका आपने दिया उनकी आर्थिक पृष्ठ भूमि तैयार करने की पटकथा भी आपके कार्यकाल में ही लिखी गई। उसकी तरफ अभी तक किसी की नजर ना गई हो वह अलग बात है मगर जब बात निकली है तो वह दूर तलक जाएगी।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें