इन्दौर/20 दिसम्बर 24 अखिल भारतीय पोस्टल एन्ड आर एम एस पेंशनर्स एशोसिएशन शाखा इन्दौर द्वारा पेंशनर्स दिवस पर श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य सभा गृह आर एन टी मार्ग पर पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त मुख्य पोस्टमास्टर जनरल एवं मेम्बर पोस्ट श्री ए आई आई एस पाल साहब अध्यक्ष श्री छोटेलाल सर्रावत एवं सचिव श्री आर के मोर्य कोषाध्यक्ष सीबी बरूआ के सफल प्रयास से संचालनकर्ता प्रहलाद जायसवाल द्वारा किया गया तथा 70 एवं 80 वर्ष आयु वाले सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान शाल श्री फल एवं माला से किया गया, जिसमें सहयोगी युनियन उज्जैन के श्री श्याम स्वर्णकार एवं सुरेश चन्द दुबे के साथ अन्य सम्मानित साथी शरीक हुए।
कार्यक्रम में श्री पी सी दुबेजी सेवा निवृत्त अधिक्षक एवं श्री नाहर साहब एसोसिएशन के मार्ग दर्शक वरिष्ठ श्री जी एस ठाकुर साहब सेवा निवृत्त प्रवर अधिक्षक श्री होराजी अध्यक्ष डाक तार कर्मचारी संस्था श्री मुकेश चौहान जी अध्यक्ष सी जी एच एस एसोसिएशन तथा सेवा निवृत्त कर्मचारीयों एवं अतिथियों का स्वागत श्री मोर्य जी ओमप्रकाश पारीख जी सी बी बरूआ कोषाध्यक्ष जी नरेन्द्र जायसवाल जी, श्याम मोहन गुप्ता एम एल जाटव, जे सी बाकलीवालजी ,देवीलाल शेतुर, पी के जैन एवं एम व्ही कोष्ठी, रमेश पाठक,भास्कर राव खानविलकर देवास इत्यादि अन्य साथियों द्वारा स्वागत किया गया तथा अंत में सभी ने साथ बैठकर सामुहिक भोजन का आनन्द लिया गया सभी को बहुत बहुत बहुत शुभकामनाएं
Add comment