अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

केन-बेतवा लिंक परियोजना से 1900 सौ गांवों की बदल जाएगी तस्वीर

Share

मध्यप्रदेश को जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। 25 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना से 10 जिलों और 1900 गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।

केन-बेतवा लिंक परियोजना में छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर जिले के 1900 के करीब गांवों का फायदा होगा। जहां की 41 लाख आबादी को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इस परियोजना से 103 मेगावॉट की सोलर बिजली का उत्पादन किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत एमपी में सात बांध बनाए जाएंगे।

-44 हजार 605 करोड़ रुपए है केन-बेतवा लिंक परियोजना के स्वीकृत राशि
-आठ साल में पूरा होगा काम
-एमपी के 41 लाख किसानों को होगा फायदा

चार हजार से ज्यादा तालाबों में आ जाएगा पानी

केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत 221 किलोमीटर नहर बनाई जाएगी। जिसमें 2 किलोमीटर की सुंरग भी होगी। साथ ही पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा। छतरपुर जिले की 3 लाख 11 हजार 151 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी। जिससे किसानों को बड़ा फायदा होगा। सूखे पड़े 4 हजार तालाबों में भी पानी आ जाएगा।

44 हजार 605 करोड़ का बजट

केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 22 दिसंबर 2021 में योजना के लिए 44 हजार 605 करोड का बजट स्वीकृत किया गया था। केन बेतवा लिंक परियोजना पर वीडी शर्मा ने बताया कि बेतवा लिंक परियोजना का 80-90 हजार करोड़ का बजट होगा। जिससे आने वाले समय में बुंदेलखंड में पलायन भी रूकेगा।

Ken-Betwa Link Project Latest News

दूसरे चरण में बनेंगे कई बांध

इस परियोजना के अंतर्गत पहले चरण में ढोढन बांध बनेगा। जिसके बाद यहां से भरने वाला पानी सीधा नहर के जरिए बेतवा नदी में जाएगा। दूसरे चरण में बेतवा नदी पर चार बांध बनाएं जाएंगे। जिससे सागर के बीना में बेतवा की सहायक नदी और शिवपुरी जिले में उर नदी पर बांधों का निर्माण किया जाएगा। दोनों चरण में सात बांध बनाए जाएंगे।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें