अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

स्याह महीना रहा दिसंबर, विमान हादसों में 234 लोगों की मौत

Share

दक्षिण कोरिया में रविवार को जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग जिंदा बचे हैं। हाल के दिनों में हुई यह सबसे भीषण दुर्घटना है। इसी सप्ताह कजाखस्तान में एक भीषण विमान दुर्घटना हुई थी। जिसमें करीब 38 लोगों की मौत हो गई थी। 2024 का आखिरी महीना विमानन उद्योग को लिए भयावह साबित हुआ है। 

दक्षिण कोरिया में जेजू एयर विमान दुर्घटना
रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर जेजू एयर का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बैंकॉक से लौट रहा ये विमान कथित तौर पर अपना नियंत्रण खो बैठा और रनवे से फिसलता हुआ कंक्रीट की बाड़ से जा टकराया। दुर्घटना की मुख्य वजह विमान का अगला लैंडिग गियर काम नहीं करना बताया जा रहा है। इस विमान हादसे में करीब 176 लोगों की मौत हुई है। विमान में 181 लोग सवार थे। मलबे से दो जीवित लोगों को निकाला गया है, जिनमें एक चालक दल का सदस्य और एक यात्री शामिल है। इस दुर्घटना को दक्षिण कोरिया की सबसे खराब विमानन आपदाओं में से एक माना जा रहा है।

अजरबैजान एयरलाइंस दुर्घटना
25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस एम्ब्रेयर ईआरजे-190AR कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 38 लोग मारे गए थे।  विमान में चालक दल के पांच सदस्यों सहित 62 लोग सवार थे। यात्री अजरबैजान, रूस, कजाखस्तान और किरगिस्तान के नागरिक थे।  विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से उड़ान भरने के बाद रूस के दक्षिणी क्षेत्र ग्रोज्नी की ओर जा रहा था। लेकिन विमान एक धमाके के साथ कजाखस्तान के अक्तौ शहर के पास गिर गया था।  इस विमान हादसे की अब वजह सामने आई है। रूस ने शनिवार को माना कि उसके वायु रक्षा बलों ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को विफल करने के प्रयास में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को मार गिराया था। क्रेमलिन के बयान में कहा गया, अजरबैजान का यात्री विमान अपनी तय उड़ान पर था और बार-बार ग्रोज्नी हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान ग्रोज्नी, मोजडोक और व्लादिकावकाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे और रूस की वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को विफल किया। 

ब्राजील में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त
22 दिसंबर को दक्षिणी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें एक ही परिवार के दस सदस्यों की मौत हो गई थी। विमान को ब्राजील के व्यवसायी लुईज क्लाउडियो गैलेजी उड़ा रहे थे। विमान में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। दरअसल यह छोटा विमान नीचे उतरते समय एक घर की चिमनी से जा टकराया, फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराते हुए ग्रामाडो के एक बड़े आवासीय इलाके में एक मोबाइल फोन की दुकान में घुस गया। दुर्घटना में मारे गए सभी यात्री एक ही परिवार के सदस्य थे। वे रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के एक शहर से साओ पाउलो राज्य की यात्रा कर रहे थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में जमीन पर मौजूद 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

पापुआ न्यू गिनी दुर्घटना
नॉर्थ कोस्ट एविएशन द्वारा संचालित एक विमान 22 दिसंबर को पापुआ न्यू गिनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी। विमान ने वासु हवाई अड्डे से लाए-नदजाब हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। चार्टर विमान का मलबा अगले दिन मिला था। जिसमें कोई जीवित नहीं बचा। विमान का अंतिम संपर्क दुर्घटना से कुछ मिनट पहले ही हुआ था। 

अर्जेंटीना में घातक दुर्घटना
अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो हवाई अड्डे के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर-300 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें दो पायलट मारे गए थे। विमान पुंटा डेल एस्टे हवाई अड्डे से सैन फर्नांडो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था। टेकऑफ के समय विमान रनवे से बाहर निकल गया और बाड़ और एक पेड़ से टकरा गया। जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में पायलटों की जलकर मौत हो गई। विमान दुर्घटना की वजह छोटा रनवे माना जा रहा है। 

हवाई- विमान दुर्घटना
17 दिसंबर को हवाई के होनोलुलु में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें दोनों पायलट मारे गए थे। विमान एक अनुदेशात्मक उड़ान पर था। एटीसी के मुताबिक, विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद नियंत्रण खो दिया था। जिसके बाद एक इमारत से टकरा गया था। जांचकर्ता दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें