अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर से प्रयागराज तक स्पेशल ट्रेन : बुकिंग शुरू

Share

इंदौर: 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि डॉ. अम्‍बेडकर नगर से कुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा, जो यात्रियों को महाकुंभ मेला तक पहुंचाने में मदद करेगी। यह कुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन डॉ. अम्‍बेडकर नगर और बलिया के बीच दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी।

गाड़ी संख्या 09371, डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी के साथ ही 8 और 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 1:45 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09372, बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 और 26 जनवरी के साथ ही 9 और 23 फरवरी को बलिया से रात 11:45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्जैन और इंदौर होते हुए अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, “ट्रेन के संचालन से यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सकेगी और वे आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास के कोच होंगे, ताकि विभिन्न वर्ग के यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सके।”

कई स्टेशनों पर ठहराव

यह ट्रेन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यदि यात्रियों की मांग अधिक होती है, तो अतिरिक्त कोच भी लगाए जा सकते हैं और ट्रेनों के संचालन में संशोधन किया जाएगा।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें