अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और तमाम व्यवस्थाओं को अकेले कब तक संभालेंगे मुख्यमंत्री

Share

आपदा के समय में सरकार को भी पार्टी और सत्ता से ऊपर उठकर सोचना चाहिए और सर्वदलीय बैठक कर तमाम प्रभावशाली लोगों से मदद मांगे

**स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी से दूर कर किसी संवेदनशील व्यक्ति को सौंपे प्रभार

**विजया पाठक

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। आए दिन इस संक्रमण की चपेट में आकर आए दिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। हर तरफ कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं बेड तो कहीं रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी को लेकर लोग परेशान है। अस्पतालों में हालात इतने बेकाबू है कि लोगों को सही ढंग से इलाज तक नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि कोई बेड पर इलाज करवा रहा है तो कोई मजबूरन अस्पतालों की गैलरी, पार्क, पार्किंग आदि स्थानों पर बैठकर इलाज करवाने को मजूबर है। यह एक ऐसा समय है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा, सरकार और पार्टी से ऊपर उठकर सोचना चाहिए और एक सर्वदलीय बैठक कर इस समस्या के निवारण की योजना  बनानी चाहिए।

निश्चित ही कोरोना की इस भयावह समस्या से निपटारा करना मुख्यमंत्री की सिर्फ जिम्मेदारी नहीं है। बल्कि उस हर प्रभावशाली व्यक्ति की है जो मध्य प्रदेश का निवासी है। फिर चाहे वो राजनेता हो, फिल्म अभिनेता हो, धार्मिक केंद्र संचालन कर्ता, या फिर व्यापारी। इन सभी से बातचीत कर मुख्यमंत्री को एक विशेष प्लानिंग करने की आवश्यकता है जिससे कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाई जा सके और दर-बदर इलाज के लिए परेशान होते लोगों को इधर उधर भटकना न पड़े और उन्हें एक जगह स्थाई इलाज मिल सके। आखिरकार यदि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगती है और लोगों को इलाज और सुविधाएं बेहतर ढंग से मिलती है तो इसमें वाहवाही तो प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की ही होगी।

*कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर कर सकते है मदद

* भाजपा के वरिष्ठ नेता और लंबे समय तक प्रदेश सरकार में मुख्य धारा में रहे कैलाश विजयवर्गीय से मुख्यमंत्री को बातकर एक कार्य योजना तैयार करना चाहिए। लगातार ऑक्सीजन कमी, इंजेक्शन की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रही आम जनता की इस समस्या का निवारण कैलाश विजयवर्गीय कर सकते है, वे लंबे समय से राष्ट्रीय राजनीति में है ऐसे में सरकार को उनके इस प्रभाव का फायदा जरूर लेना चाहिए। इसके अलावा केंद्र में मंत्री पद पर विराजमान नरेंद्र सिंह तोमर से भी इस संबंध में बातचीत कर सलाह जरूर लेना चाहिए ताकि आपदा से जल्द से जल्द निपटा जा सके।*कमलनाथ भी आ सकते है काम -* मध्य प्रदेश के लिए यह एक ऐसा समय है जब शिवराज सिंह चौहान को पार्टी और सरकार से ऊपर उठकर सोचने की आवश्यकता है। ऐसे में उन्हें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बातचीत कर भी हल ढूंढना चाहिए, क्योंकि कमलनाथ भी देश के नामचीन व्यापारी वर्ग में अच्छी पैठ रखते है।

*राज्यसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया

* ज्योतिरादित्य सिंधिया का संबंध सीधे प्रदेश से है। वे यहां से राज्यसभा सांसद भी है। ऐसे में उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी बनती है कि वो राज्य सरकार की आगे आकर मदद करें। उन्हें चाहिए कि ग्वालियर सहित राजधानी भोपाल में या फिर इंदौर में अपने खर्च पर आईसोलेशन सेंटर तैयार करवाए ताकि प्रदेश में हो रही लगातार बेड की समस्या को दूर किया जा सके। आखिरकार सिंधिया ने अपनी मर्जी अनुसार अपने तीन लोगों को महत्वपूर्ण विभागों का मंत्री बनवाया और यह तीनों ही मंत्री अपने पोर्टफोलियों में पूरी तरह से फेल साबित हो रहे है। इन मंत्रियों का पूरा ध्यान केवल विभागों से बजट को हेरफेर कर पैसा खाने में लग रहा है। *

धार्मिक सेवा से जुड़े लोग

* राजधानी भोपाल जैसी स्थान पर करूणाधाम आश्रम जैसा  सेवाधाम चल रहा है। जहां आए दिन गुरु सुदेश शांडिल्य महाराज सैकडो़ं लोगों को भोजन कराने का काम करते है। ऐसे में यदि मुख्यमंत्री शांडिल्य महाराज से बातचीत कर इसका विस्तार करें तो कम से कम इलाज के लिए अस्पतालों में पड़े भूखे परिजनों को दो -वक्त का खाना तो मिल सकेगा।*सिने जगत के लोग भी करें मदद -* मध्य प्रदेश ने बॉलीवुड को कई नामचीन चेहरे दिए। इनमें जया बच्चन, प्रकाश झा, आशुतोष राणा, गोविंद नामदेव, दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया, मुकेश तिवारी, को सोनू सूद से सीख लेना चाहिए। बीते वर्ष सोनू सूद ने महाराष्ट्र से अपने-अपने घरों की ओर से जाने वाले लाखों लोगों की मदद की। ऐसे में इन अभिनेता-अभिनेत्रियों को भी आगे बढ़कर सरकार से स्वयं बात करनी चाहिए और इस आपदा के समय में लोगों की मदद करने को आगे बढ़ना चाहिए।किसी संवेदनशील व्यक्ति को सौंपे जिम्मेदारीप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी जनता के इलाज की व्यवस्था करवाने के बजाय पिछले एक महीनें से भी अधिक समय से नदारद है। लोगों ने जब सोशल मीडिया पर उनके गुमशुदगी संबंधी मैसेज चलाने शुरू किए तो मालूम चला कि मंत्री जी दमोह उपचुनाव में प्रचार प्रसार में जुटे है। अब सोचने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख जिम्मेदारी छोड़ जो मंत्री जनता के इलाज की चिंता को छोड़ चुनाव प्रचार प्रसार में जुट जाए तो भला ऐसे व्यक्ति को इस विभाग के मंत्री पद की जिम्मेदारी देना कितना सही है। सिंधिया के खेमे के इन लापरवाह विधायकों को इतने महत्वपूर्ण पोर्टफोलियों दिए ही क्यों जिसको वो संभालने में पूरी तरह से विफल है। फिर चाहे वो गोविंद सिंह राजपूत हो, तुलसीराम सिलावट हो या फिर खुद डॉ. प्रभुराम चौधरी। इन तीनों ही लोगों को सिंधिया के दवाब में आकर मुख्यमंत्री ने इतने महत्वपूर्ण पोर्टफोलियों दिए है जिन्हें ये अब तक संभालने में पूरी तरह से नकारे ही साबित हुए है, इसका सबसे ताजा उदाहरण है प्रभुराम चौधरी। शिवराज सरकार को तत्काल प्रभाव से डॉ. प्रभुराम चौधरी से इस जिम्मेदारी को वापस लेते हुए किसी संवेदनशील व्यक्ति को यह पोर्टफोलियों देना चाहिए, ताकि प्रदेश की जनता के इलाज की समूचित व्यवस्था समय रहते की जा सके।[4/17, 4:40 PM] +91 97559 90990: *अब तो त्रिनेत्र खोलो शिवराज*
*हृदेश धारवार/9755990990*
भोपाल। हे देवो के देव महादेव इस धरा पर संकट बड़ा आन पड़ा है। अब इस प्रथ्वीमनुस कि रक्षा तेरे ही हाथ मे है। अब हे शिव आप ही सृष्टि की रक्षा कर सकते हैं। जब -जब भी धरा पर संकट आया है भगवान शिव ने ही संकट से बचाया है। चाहे अमृत मंथन से निकला विष ही क्यों न हो। यही कारण है कि भगवान शिव अनादि काल से इस धरा पर पूजनीय है।इस समय भी दुनिया पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। दुनिया  के बड़े – बड़े देश कोरोना रूपी काल के गाल में समाते जा रहे हैं। परिस्थितियां विकट होती जा रही है। यह मौका है मानव सेवा ले लिए समर्पित होने, लाभ हानि का मोह छोड़ अपना सर्वत्र न्यौछावर करने का। लेकिन हे शिवराज तुम्हारे शासन में अधिकारी निकृष्ट रवैया अपनाए हुए है । यह मौका है रोते हुए के आंसू पोछने का,टूटे हुए दिलों का दिलासा देने का लेकिन कुछ अधिकारी और मुनाफाखोर प्रवृत्ति के लोग अपने निजी स्वार्थों के खातिर प्रदेश की भोली-भाली जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। हे शिवराज अब आप ही अपना त्रिनेत्र खोलो और जनता को इस विकराल संकट से बचाओ। तुम में सामर्थ्य है,तुममें पुरषार्थ है। तुम नरम भी हो और दुष्ट के लिए सख्त भी। फिर भी ऐसी क्या मजबूरी है कि तुम खामोश हो?  याद करिए वो साहसी दिन जब  आप मॉडल स्कूल की बस से पिकनिक पर जा रहे थे और बस का ब्रेक फेल हो गया था,तब आपने अपनी जान को संकट में डालकर बस में सवार छात्रों की एवं अपने शिक्षक की जान बचाई थी। आप चलती बस में से कूद गए थे और पत्थर का टेका लगाकर बस को रोका था। तब तो आप बहुत छोटे थे, लेकिन आपके साहस के आगे वो मुसीबत भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकी। यह समय भी आपको अपनी कुशलता दिखाने का है। यही समय की पुकार है। मध्यप्रदेश में कुशल और ईमानदार अधिकारियों की कमी नही  है। यह उचित मौका है ऐसे लोगों की क्षमता का उपयोग करने का जो लूप लाइन में हैं। हे शिवराज अपना त्रिनेत्र खोलिए और  मौत के इन सौदागरों को सबक सिखाइये। सरकार चाहे लाख दावे करे लेकिन ज़मीनी हकीकत आपसे भी छुपी नहीं है। आप साहस तो दिखाइए जनता से आह्वान कीजिये। इस प्रदेश की जनता बहुत भोली भाली है। इनके मन जरा भी छल कपट नहीं है। यह आपके एक आह्वान पर अपना सर्वत्र न्यौछावर करने को तैयार हो जाएगी। लेकिन इन्हें निजी हॉस्पिटल की लूट से ,दवाई की कमी से, ,अस्पतालों में बेड की कमी से और मुनाफ़ाखोर सेठ की मनमानी से निजात दिला दो। अस्पतालों के बाहर लोगों की कतार लगी है,बेड खाली होने का इंतज़ार कर रहे हैं। जिन्हें बेड मिल जाता है उन्हें ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। उपचार के अभाव में लोग  मौत के गाल में समाते जा रहे हैं। हालात बहुत बुरे हैं । आप कब तक रामधारी सिंह दिनकर की कविता की तरह भूखे बच्चों को उबलते पत्थर से भोजन उपलब्ध कराने की आस में भूखा सुलाते रहोगे। ऑक्सिजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन और शासन द्वारा तय दर से अधिक राशि वसूलने वालों को सबक सिखाइये। इन पर देशद्रोह का केस लगाइये और जो लोग आपदा को अवसर में बदल रहे हैं वे मानव समाज के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों के प्रति आपको कठोर रवैया अपनाना पड़ेगा। आज भोपाल जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर मरीजों के परिजन प्रशासन के जिम्मेदारों से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग करते रहे और जिम्मेदार शटर बन्द करके लोगों को वहां से खदेड़ते रहे। लोग प्रशासन से जीवन की भीख मांग रहे हैं। लोग अस्पताल के बाहर अपनी बारी आने के इंतज़ार में मर रहे हैं। एक पत्रकार होने के नाते यह दृश्य मुझसे देखे नहीं जाते। इएलिये आपसे उम्मीद है आप ही प्रदेश को इस विहंगम परेशानी से निकाल सकते है ।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें