रतलाम/आलोट। जिले के आलोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने सहारा इंडिया कंपनी प्रमुख सुब्रत राय सहारा के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज किया है। मामले में छ: अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। आलोट के एक निवेशकर्ता के साथ 2 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी (Fraud) करने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है। आलोट पुलिस के अनुसार विक्रमगढ आलोट निवासी बंकटलाल पिता रमेशचंद्र सेठिया ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त 2012 से अब तक सहारा इंडिया आफिस कारगिल चौराहा पर उनसे 2 लाख 68 हजार 700 रुपये योजनाबद्घ तरीके से लिए गए और फिर रुपये नही लौटाए। पुलिस ने सहारा के संस्थापक अध्यक्ष सुब्रतराय सहारा व सहारा इंडिया से जुड़े छ: लोगों के खिलाफ इस मामले में धारा 420 भादवि एवं म.प्र.निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 (1) के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि आलोट में पिछले कई दिनों से सहारा में निवेश करने वाले निवेशकर्ताओं द्वारा राशि की वापसी की मांग की जाती रही है।
You may also like
apk फाइल भेज पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी
Share मध्य प्रदेश समेत देशभर में साइबर ठगी के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी फर्जी कॉल के जरिए ठग आम से लेकर खास लोगों को लूट रहे है।...
2 min read
नियमित ट्रेनों में 25% कम देना पड़ेगा किराया
Share मध्यप्रदेश के यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। भोपाल, रानी कमलापति , इटारसी-कटनी, जबलपुर-गोंदिया सहित 56 ट्रेनें अगले माह से फिर से नियमित यात्री गाड़ी के रूप में संचालित होंगी।इस संबंध में...
2 min read
धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा में नौगांव में बड़ा हादसा
Share मध्यप्रदेश के नौगांव से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान हादसा होने से हड़कंप मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की...
2 min read