अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

_तालाब या पोखर द्वारा जलसंचय बनाम आज की कथित आधुनिकता

Share

निर्मल कुमार शर्मा

तालाब ‘या ‘पोखर ‘या ‘पोखरा ‘हम भारतीयों के बचपन के दिनों के स्मृति पटल पर अभी भी ऐसे अंकित हैं,जैसे वे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हों । हम लोग बचपन में रात में पहली जोरदार मूसलाधार बारिश होने पर सुबह होने का बेसब्री से इंतजार करते थे,क्योंकि गाँवों में मई-जून की झुलसा देने वाली गर्मी के बाद गाँव स्थित सारे तालतलैया और गड्ढे आदि जोरदार बाारिश होने पर वे एक ही रात में लबालब भर जाते थे,ठंडी-ठंडी,शीतल हवाएं दिलो-दिमाग को एक खुशनुमा माहौल में बदल देतीं थीं,सुबह होने पर हल्की-फुल्की बारिश होते रहने के बावजूद भी हम बालकों की टोली घर के समीप पानी से भरी बउली (बावड़ी का अपभ्रंश व गड्ढे को पूरब में बउली भी कहा जाता है ) लबालब पानी से भर जाती थी,जिसमें पीले-पीले बड़े-बड़े मेढक अपने टर्र-टों-टर्र -टों की लगातार आवाज से उस खुशनुमा माहौल को और भी अधिक आह्लादित कर देने में अपना योगदान कर रहे होते थे,गाँव की ही पालतू दुधारू भैंसें झुलसती गर्मी के बाद उस ठंडे जल में अपने तन को शीतल करती हुई और जुगाली करती हुई आराम से बैठी रहतीं थीं या इधर उधर तैर रही होतीं थीं ।_*       

   *_ये तालाब लगभग साल भर ( जून के आखिरी दिनों में भयंकर गर्मी के दिनों को छोड़कर )जल से लबालब भरे ही रहते थे,जिसके जल का उपयोग गाँव के लोग अपने मवेशियों को नहलाने,उनकी प्यास बुझाने और अपने चारे को साफ करने व घरेलू उपयोग के लिए भी घड़े में भर कर घर ले जाकर औरतें उन्हें घरेलू काम में उपयोग करतीं थीं । इस प्रकार गड्ढे या तालाब का पानी गाँव के लोगों और पशु-पक्षी जगत के जीवन के लिए एक आवश्यक अभिन्न हिस्सा था । इन ताल-तलैयों से सबसे बड़ी फायदे की बात यह होती थी कि भूगर्भीय जल से पृथ्वी साल भर के लिए संतृप्त हो जाती थी,मैंने अपने बचपन में अपनी आँखों से देखा है कि कई दिन के मूसलाधार बारिश के बाद जिस कुँएं से पानी निकालने के लिए पहले बीस-पच्चीस फुट की डोर से पानी निकालना पड़ता था,वे कुँएं ऊपर तक पानी से लबालब भर जाते थे,जिसे हाथ से छू तक सकते थे। वे कुँएं बाद में पूरे साल तक पूरे मुहल्ले या गाँव की प्यास बुझाने,स्नान करने और अन्य सभी काम के लिए निरंतर पानी उपलब्ध कराने में सक्षम होते थे ।_*          *_अब हम ‘आधुनिक ‘ हो चले हैं,शहरों की बात छोड़िए गाँवों में भी भूमॉफियाओं द्वारा उन गड्ढों और बावड़ियों को कब्जा करके उसको मिट्टी से पाटकर उस पर ‘कथित मॉडर्न पब्लिक स्कूल ‘या ‘अपनी हवेली ‘खड़ी कर लिए हैं,गाँवों में भी पम्पिंग सेट लगाकर उसके पानी को आर.ओ. से शुद्ध करके या बोतलबंद पानी खरीद कर लोग अब पानी पीने को बाध्य हैं,क्योंकि अधिकतर तालतलैयों,गड्ढों और पोखरों के अस्तित्व को मिटा देने से गाँवों में भी पानी पहले की तरह साल भर इकट्ठा नहीं रहता,जिससे जल की धरती में जाने की दर बहुत कम होती जा रही है,गाँवों,कस्बों में भी भूगर्भीय जल की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है,फलस्वरूप गाँवों,कस्बों के कुँए और हैंडपंप भी सूखने लग रहे हैं।_*     

      *_आधुनिक भारतीय शहरों की स्थिति तो और भी दयनीय है,यहाँ धरती के चप्पे-चप्पे को या तो डामर की सड़क से या कंक्रीट की मोटी चादर से ढक दी गई है,जिससे वर्षा के पानी को धरती में समाने (जाने का ) रास्ता,मतलब रिचार्जिंग का कोई विकल्प ही नहीं है,सिवा यूँ ही व्यर्थ में नालों में बह जाने के । इसके विपरीत जलमॉफिया लगभग हर पच्चीस कदम की दूरी पर चौबीसों घंटे धरती के हजारों साल से संचित अमूल्य भूगर्भीय जल को पंपिंग सेटों से खींचकर उसे आर.ओ. से शुद्ध करके बोतलों में भरकर दिन-रात बेचने में लगे हैं,इस अनधिकृत कार्य को रोकने का काम न तो नगर निगम,न पुलिस,न प्रशासन आदि कोई भी नहीं कर रहा है,फलस्वरूप हजारों-लाखों सालों से संचित हमारा अमूल्य भूगर्भीय जल का भण्डार तेजी से खतम होता जा रहा है । पिछले सालों में शिमला और चेन्नई जैसे शहरों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई थी,कमोबेश हर शहरों की स्थिति भी वैसी ही है या निकट भविष्य के कुछ ही सालों में वैसी ही हो जाएगी। ईजरायल जैसे देश में हमारे यहाँ से मात्र 2 प्रतिशत बारिश होती है,वे लोग उसका एक-एक बूँद सहेजकर उसी से अपनी कृषि और सभी कार्य कुशलतापूर्वक करते हैं,वहाँ कभी भी गर्मियों में पानी के लिए हाहाकार नहीं मचता,आखिर हम अच्छी बातों को क्यों नहीं सीखते हैं ?_*   

  *_हम कई मामलों में सभ्य होते जा रहे हैं परन्तु दुर्भाग्यवश हम अपने पूर्वज लोगों से जलसंचयन के मामले में निश्चित रूप से असभ्य ,गँवार और मूर्ख होते जा रहे हैं,क्योंकि ‘जल ‘ एक ऐसी प्रकृति प्रदत्त उपहार है ,जिसे हम प्रयोगशाला में भी नहीं बना सकते ! अगर हम उसका इसी प्रकार असीमित दोहन,अपव्यय और उचित संचयन नहीं करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब इस देश में हर जगह राशन की दुकानों पर पानी की एक-एक बूँद की आपूर्ति करनी पड़ सकती है ! इसलिए हम ‘कथित सभ्य मानवों ‘को 1947 के भारत की तरह 24 लाख तालाबों ,ताल-तलैयों ,पोखरों को बनाना (पुनर्जीवित ) करना ही पड़ेगा जो उस समय की भारत की लगभग 35 करोड़ की आबादी तक को पानी की आवश्यकताओं की बखूबी पूर्ति कर देते थे । निश्चित रूप से आज के हम कथित आधुनिक मानव प्रजाति के पास , इसके अतिरिक्त जलसंचयन का और कोई विकल्प भी नहीं बचा है !_*       

 *_‘दैव दैव आलसी पुकारा ‘ यह मुहावरा हम ,हमारे समाज और हमारे देश पर बिल्कुल ठीक बैठता है,क्योंकि हमारे देश की भौगोलिक स्थिति ऐसी है,जहाँ दुनिया भर में सबसे ज्यादे औसत बारिश (1170 मिलीमीटर ,मतलब 4फुट ) पानी बरसता है,परन्तु हम उस अमूल्य जल का 85 प्रतिशत पानी तक को यूँ ही प्रदूषित करके समुद्र में बहा देते हैं अगर इस पानी को हम धरती में रिचार्ज करने की व्यवस्था छोटे-छोटे ताल-तलैयों के माध्यम से करने की व्यवस्था कर लें तो हर साल हमें गर्मियों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि नहीं करनी पड़ेगी।_*
*_-निर्मल कुमार शर्मा, गाजियाबाद, उप्र_*

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें