पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद भी सिद्धू लगातार अमरिंदर सिंह पर हमला बोल रहे हैं. इस बार कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ सिद्धू ने विपक्ष से मिल रही तारीफ को अपना हथियार बनाया है.
उन्होंने एक ट्विट कर कहा,
‘हमारे विपक्षी AAP ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे नजरिया और काम को पहचाना है. 2017 से पहले की बात हो- बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट का सामना पंजाब के लोगों ने किया और इन मुद्दों को मेरे द्वारा उठाया गया, आज जैसा कि मैंने ‘पंजाब मॉडल’ पेश किया, यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं- वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है.’
उन्होंने आगे आम आदमी पार्टी पर भी कटाक्ष किया, उन्होंने कहा, “अगर विपक्ष मुझसे सवाल करने की हिम्मत करता है, लेकिन फिर भी वे मेरे जन-समर्थक एजेंडे से बच नहीं सकते …इसका मतलब है कि उन्होंने खुद को किस्मत भरोसे छोड़ दिया है!!”
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से सिद्धू मुफ्त बिजली को लेकर अपनी ही सरकार पर बरसते नजर आए हैं.
प्रियंका गांधी से मिले थे सिद्धू
30 जून को कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी. सिद्धू बाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिले. माना जा रहा था इस मुलाकात के बाद सिद्धू अमरिंदर सिंह पर हमला बंद कर देंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.