नई दिल्ली: शेयर बाजार से निवेशक अच्छी कमाई कर रहे हैं. साल 2021 में निवेशकों को स्मॉल-कैप इंडेक्स ने बड़ा मुनाफा कराया है. इस साल कई मल्टीबैगर स्टॉक सामने आए हैं. एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले देने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में सिर्फ स्मॉलकैप, लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक ही शामिल नहीं है बल्कि इस लिस्ट में एसएमई स्टॉक भी शामिल है. आज हम आपको एक ऐसे ही SME स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने सिर्फ 3 महीने में निवेशकों के 1 लाख रुपये को 7.32 लाख बना दिया है.
स्टील स्ट्रिप्स इंफ्रास्ट्रक्चर) के शेयर ने निवेशकों को पिछले तीन महीने में 632 फीसदी का रिटर्न दिया है. 11 मई 2021 को इस शेयर का प्राइस 4.42 रुपये था और इस शेयर की 52 हफ्तों की हाई 32.35 रुपये की है.
SME शेयर ने दिया 632 फीसदी का रिटर्न
एसएमई मेटल के इस शेयर ने आज शुरुआती कारोबार के दौरान में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाया है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों में, इस धातु स्टॉक में 21 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. यह इस अवधि में 26.70 रुपये से बढ़कर 32.35 रुपये हो गया. हालांकि, पिछले एक महीने में यह स्टॉक 12.31 के स्तर से बढ़कर 32.35 रुपये हो गया, जिसमें लगभग 162 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला, लेकिन पिछले 3 महीनों में, शेयर की कीमत 4.42 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से बढ़कर 32.35 रुपये प्रति स्टॉक हो गई. इस अवधि में लगभग 632 फीसदी का इजाफा हुआ है.
1 लाख बन जाते 7.32 लाख
Steel Strips Infrastructures शेयर में अगर किसी निवेशक ने 5 दिन पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता उसका 1 लाख रुपया सिर्फ 5 दिन में 1.21 लाख हो गया होता. इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक महीने पहले 1 लाख रुपया लगाया होता तो उसका ये पैसा 2.62 हो गया होता. हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 3 महीने पहले इस धातु के स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख 7.32 लाख बन गया होता.
(डिस्क्लेमर: मार्केट इंवेस्टमेंट बाजार रिस्क जोखिमों के अधीन है. निवेशक पैसा लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह करें.)