भोपाल। भाजपा द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छिंदवाड़ा दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया। हालांकि सूत्रों की माने तो उससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे। यानी यह स्पष्ट है कि दोनों ही दलों में छिंदवाड़ा को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है। दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र समाप्त होते ही राजनैतिक दलों का एक बार फिर प्रदेश में सक्रियता बढ़ने का दौर शुरू हो गया है। खास बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में घुसपैठ जमाने के लिए भाजपा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सक्रिय करने जा रही है। सिंधिया 18 को छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे। लेकिन उसके पहले नाथ अपने क्षेत्र का दौरा करेंगे। दोनों दलों के नेताओं के दौरों से छिंदवाड़ा में सियासी पारा चढ़ने लगा है।
सरकार गिराने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचेंगे
प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ के गढ़ में पहुंच रहे है। कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिराने और भाजपा की सरकार बनवाने के बाद सिंधिया पहली बार छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। भाजपा ने उनका आधिकारिक कार्यक्रम जारी किया है। उल्लेखनीय है कि विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ के गढ़ में तेरह साल बाद कदम रखेंगे। वे 18 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सिंधिया के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर जहां भाजपा में उत्साह देखा जा रहा है वहीं कांग्रेस खेमे में भी हलचल तेज हो गई है। यही नहीं सूत्रों की खबर है की कांग्रेस की तरफ से सिंधिया के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति बन रही है। बता दें कि इससे पहले सिंधिया जुलाई 2008 में छिंदवाड़ा आए थे। तब दशहरा मैदान में कमलनाथ की सभा में आए थे।
दौरे को लेकर अजय चौरे हैं सक्रिय
उल्लेखनीय है कि भाजपा ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई थी। कांग्रेस विधायक अजय चौरे को भी भोपाल में सदस्यता दिलाई थी। वर्तमान में अजय चौरे सिंधिया के दौरे को लेकर काफी सक्रिय हैं।
नाथ आज पहुंचेंगे छिंदवाड़ा
सूत्रों की जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ चार दिवसीय प्रवास पर 12 अगस्त को छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। 13 अगस्त को वे अपने निवास पर विभिन्न संगठनों से बात करेंगे। दोनों ही नेता 14 अगस्त को तेंदूखेड़ा के लिए जाएंगे जहां वे रावतपुरा सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। 15 अगस्त को दोनों नेता कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के विभिन्न संगठनों व आमजन से मुलाकात कर दिल्ली रवाना होंगे।
सिंधिया 18 को पहुंचेंगे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय प्रवास पर 18 अगस्त को छिंदवाड़ा जाने वाले हैं। वहां पर वे भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान सिंधिया जिले को बड़ी सौगात दे सकते हैं। वहीं सिंधिया से पहले नाथ छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं, जिससे जिले की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।