अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सोने में लगातार गिरावट , 9100 रुपये सस्ता

Share

नई दिल्ली: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा बुधवार को 430 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा बड़ी गिरावट के साथ 47179 रुपये पर बंद हुआ. सोने में कल पूरे दिन ही कमजोरी का माहौल रहा. हालांकि सोना इंट्रा डे में 47482 रुपये की ऊंचाई तक भी पहुंचा और 47080 रुपये तक टूटा भी. आज सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. भाव अब भी 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बने हुए हैं.

सोना उच्चतम स्तर से करीब 9100 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9100 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX पर चांदी की चाल
अब बात चांदी की, चांदी सितंबर वायदा भी बुधवार को 200 रुपये की गिरावट के साथ 63272 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन आज इसमें करीब 400 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार होता दिख रहा है. चांदी वायदा की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई थी, जो कि धीरे धीरे बढ़ रही है. चांदी वायदा अब 63,000 रुपये के लेवल के नीचे फिसल चुका है.

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 17000 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 62900 रुपये प्रति किलो पर है.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
सर्राफा बाजार में आज सोना सस्ता हुआ है. 10 रुपये सोने का भाव आज 47294 रुपये है, जो कि कल 47555 रुपये था. इसी तरह चांदी सस्ती हुई है, चांदा का रेट 63306 रुपये प्रति किलो है, जबकि कल 63414 रुपये प्रति किलो के भाव पर चांदी बिकी थी.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें