वसुंधरा फाउंडेशन* द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती लखनऊ और गोंडा और उरई जालौन मे मनाई गई।प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय रामआसरेपुरवा, गोमती नगर लखनऊ मे ध्वजारोहण और महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।इसी क्रम मे कर्नलगंज,गोंडा मे एक निबंध प्रतियोगिता इंफोसॉफ्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एफिलेटेड इंदिरा गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन भैरवनाथ मैं आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि *श्री गणेश प्रसाद तिवारी,पूर्व प्रवक्ता के एल इंटर कॉलेज व नैश पीठ के संस्थापक, द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। संस्थान के प्रबंधक पीसी सोनी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।हीसचिव *मीनू श्रीवास्तव* ने अवगत कराया कि *वसुन्धरा फाउंडेशन * ने आजादी की 75वी वर्षगांठ के महोत्सव पर साल भर कार्यक्रम करने का संकल्प लिया है। 28 सितम्बर को इसी श्रंखला मे भगत सिंह की जयंती से 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती तक पूरे पखवाड़े,समाज को दिशा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
You may also like
एक्ट्रेस मॉडल दीपशिखा नागपाल ने नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजी विभूतियां
Share कांगड़ा:- हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन के बैनर तले बॉलीवुड एक्ट्रेस , मॉडल दीपशिखा नागपाल के हाथों हिमाचल प्रदेश की विभूतियां को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट...
2 min read
कामरेड अशोक श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार
Share आज समाजसेवी और यूपी कोआपरेटिव बैंक यूनियन के के वरिष्ठ नेता कामरेड अशोक कुमार श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार वैकुण्ठ धाम मे किया गया। उनके दुखी परिवार मे पत्नी मीरा श्रीवास्तव, पुत्र अनुशील और अभिनव तथा पुत्र वधु जया...
1 min read
पत्रकार मुकेश चंद्राकर खोजपूर्ण रिपोर्टिंग करते थे
Share पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में पाया गया। वो दो दिनों से लापता थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कई...
5 min read