लखनऊ, । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के कक्षा-10 के मेधावी छात्र प्रकुल चंद्रा ने वन्य जीवन पर आधारित अन्तर-विद्यालयी वीडियो प्रतियोगिता ‘जस्ट-ए-मिनट’ में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने ‘बर्ड्स ऑफ यूपी’ विषयक अपने सर्वश्रेष्ठ वीडियो द्वारा पक्षियों की विविधता को बड़े ही सुन्दर ढंग दर्शाया, साथ ही जैव-विविधता को अक्षुण्ण रखने में छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनमें प्रकृति प्रेम व जागरूकता उत्पन्न करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र की सुन्दर वीडियो, रचनात्मक सोच व तकनीकी ज्ञान की भरपूर सराहना करते हुए प्रथम पुरस्कार से नवाजा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने वन्य जीवों के प्रति प्रकुल की जागरूकता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी रूचि के क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सदैव प्रोत्साहित करता है, साथ ही विभिन्न रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रेरित करता है, जिससे छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास हो और उनका आत्मविश्वास मजबूत हो। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये-नये कीर्तिमान स्थापित लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं।
You may also like
पत्रकार मुकेश चंद्राकर खोजपूर्ण रिपोर्टिंग करते थे
Share पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में पाया गया। वो दो दिनों से लापता थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कई...
5 min read
चचेरे भाई ने ही रची थी युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की साजिश
Share बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में...
9 min read
हिमालयन सुपरस्टार टाइटल अवार्ड से सम्मानित प्रतिभागी
Share कांगड़ा :- हिमाचल प्रदेश आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न ए धमाका नव वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें हिमाचल प्रदेश और बाहर से आए हुए कलाकारों ने अपने हुनर...
2 min read