लखनऊ । प्रसिद्ध पर्यावरण रक्षक ग्रीनमेन विजय पाल बघेल तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम वीर सिंह का 28 अक्टूबर, 2021 को प्रातः लखनऊ मेल से दो दिनों के लिए लखनऊ आगमन पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर फूल माला पहनाकर हार्दिक स्वागत पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार के प्रदीपजी पाल, श्रीराम पाल तथा विश्व पाल द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम ग्रीनमेन विजय पाल बघेल ने पाल वल्र्ड टाइम्स के प्रधान कार्यालय पर पहुंचकर मातुश्री अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर माला पहनाकर एवं दीप जलाकर ‘अन्धकार को क्यों धिक्कारे अच्छा है एक पारिवारिक एकता का दीप जलाये’ का संदेश दिया। इस अवसर पर सूरज जौनपुरी ने प्रेरणादायी गीत के माध्यम से ग्रीनमेन के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। सिंगर विनोद जी शर्मा ने अपनी मनमोहक आवाज में पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर रामवीर सिंह, श्रीराम पाल, युवा विश्व पाल ने अपने विचार व्यक्त किये। श्रीमती उमाजी पाल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
उसके पश्चात ग्रीनमेन विजय पाल बघेल ने गोमती नगर विशाल खण्ड स्थित महारानी अहिल्या बाई होलकर स्कूल के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की सीख दी। ग्रीनमेन जी ने विद्यालय के संचालक श्री सुरेश पाल तथा श्री महेश पाल को तुलसी का पौधा भेंट किया। साथ ही स्कूली बच्चों को अपने जन्म दिन पर एक पौधा भी अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों को शैक्षिक चिन्तक प्रदीपजी पाल ने भी सम्बोधित किया। सिंगर विनोद जी शर्मा ने देश भक्ति गीतों के माध्यम से उत्साह से भर दिया।
ज्ञातव्य हो कि ग्रीनमेन विजय पाल बघेल तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम वीर सिंह उत्तर प्रदेश के वन विभाग द्वारा जर्मन एजेन्सी फाॅर डवलपमेन्ट कारपोरेशन के सहयोग से 28 व 29 अक्टूबर 2021 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में विशेष रूप भाग लेने के लिए पधारे हैं।
ग्रीनमेन विजय पाल बघेल तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम वीर सिंह अपने दो दिनों के लखनऊ के विभिन्न कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे।