अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

संजय राउत की पत्नी ने 55 लाख लौटाए:PMC बैंक घोटाले के आरोपी की पत्नी से लिए पैसे लौटाए, भाजपा बोली- हिसाब देना पड़ेगा

Share

मुंबई

शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ने PMC बैंक घोटाले के आरोपी प्रवीण राउत की पत्नी से लिए गए 55 लाख रुपए लौटा दिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस रकम को लेकर 4 जनवरी को वर्षा से साढ़े तीन घंटे पूछताछ की थी।इस मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत पर निशाना साधा। सोमैया ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘संजय राउत कहते हैं कि अब उनकी पत्नी ने पूरा पैसा लौटा दिया है। लेकिन, हिसाब तो देना ही होगा। आखिर में संजय राउत साहब को पैसा वापस करना ही पड़ा।’

ED ने वर्षा राउत से की थी पूछताछ
पूरा मामला PMC बैंक घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि इस मामले में आरोपी प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी के साथ वर्षा राउत का 55 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है। प्रवीण ने माधुरी को 1 करोड़ 60 लाख रुपए दिए थे, जिसमें से उन्होंने 55 लाख रुपए वर्षा राउत को दे दिए। संजय राउत ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने यह पैसे लोन के तौर पर लिए थे। इस रकम से संजय राउत परिवार ने दादर में फ्लैट खरीदा था। यह बात भी सामने आई कि वर्षा और माधुरी दोनों प्रवीण राउत की ‘अवनि कंस्ट्रक्शन’ नाम की कंपनी में पार्टनर हैं।

वर्षा राउत चार फर्मों में पार्टनर
राउत परिवार भांडुप की फ्रेंड्स कॉलोनी में अपने मैत्री बंगले में रहता है। संजय राउत के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, 2014-15 में वर्षा राउत की इनकम 13,15,254 रुपए थी। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के रिकॉर्ड के मुताबिक वर्षा राउत चार फर्मों में पार्टनर हैं। इनके नाम रायटर एंटरटेनमेंट LLP, सनातन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धांत सिस्कॉन प्राइवेट लिमिटेड और अवनि कंस्ट्रक्शन हैं। रायटर एंटरटेनमेंट LLP नाम की फर्म ने ही 2019 में ‘ठाकरे’ फिल्म बनाई थी। वर्षा अपने पति संजय राउत और बेटियों पूर्वांशी-विदिता के साथ इस फर्म में भागीदार हैं।

क्या है PMC बैंक घोटाला?
PMC बैंक में फर्जी खातों के जरिए एक डेवलपर को 6500 करोड़ रुपए का कर्ज देने की बात रिजर्व बैंक की नजर में साल 2019 आई थी। रिजर्व बैंक ने सिंतबर 2019 में बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने सारंग वाधवान और राकेश वाधवान को गिरफ्तार किया था। बैंक को डुबाने में जो 44 अकाउंट अहम थे, उनमें से 10 अकाउंट HDIL के थे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें