देपालपुर कंट्रोल दुकान पर आम नागरिक परेशान हो रहा है क्योंकि कोविड-19 का दूस री खुराक का प्रमाण पत्र लेने पर ही राशन दिया जाएगा वह भी परिवार में सभी लोगों के प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं ऐसे में लोगों ने प्रमाण पत्र नहीं है और कोई एक एक खुराक के भी हैं उनको भी बोल रहे हैं कि दोनों खुराक के प्रमाण पत्र आएगी और इसकी आड़ में ब्लैक मारी राशन की की जाएगी इसखरीदने वाले आसपास से ही खड़े रहते हैं और देखो कालाबाजारी की जाती है गरीब का राशन चुराकर कम दाम पर बेचे जाने से गरीब का निवाला मौका छीना जा रहा है जबकि राशन कार्ड धारक अपना खुद का प्रमाण पत्र दोनों खुराक का पति पत्नी दोनों का प्रमाण पत्र दिखाने पर राशन नहीं देने बाबत घर से सभी के परिवारों प्रमाण पत्र लाओ कहना है कि तुम्हारे पूरे परिवार के प्रमाण पत्र लाओ जब भी राशन दिया जाएगा दुकान से
You may also like
कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर में लाठी लेकर सड़क पर बैठ गईं महिलाएं
Share मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार के दिन नशे के खिलाफ महिलाओं ने हल्ला बोल दिया। इलाके में खुली शराब की दुकान एक साल के बाद भी नहीं हटने पर महिलाओं ने सड़कों में उतरकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने मंत्री कैलाश...
3 min read
ढोल नगाड़ों के साथ घर सील करने पहुंचे इंदौर नगर निगम के अधिकारी
Share इंदौरः आमतौर पर ढोल-नगाड़ों का इस्तेमाल शादियों या खुशी के अवसरों पर होता है। लेकिन, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक दिलचस्प मामला सामने आया। यहां ढोल नगाड़ों का उपयोग बकाया टैक्स वसूली के लिए किया गया। दरअसल, नगर...
2 min read
मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर कर्ज ले रही 5 हजार करोड़
Share मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। ये लोन 26 नवंबर को ई ऑक्शन के जरिए स्टाक गिरवी रखकर लिया जाएगा। सरकार लोन की ये राशि दो अलग-अलग कर्ज के रूप में लेगी...
2 min read