अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

क्रिस्टल और जेमस्टोन ज्वेलरी की बिक्री दो गुना तक बढ़ी, हीलिंग पावर और पॉजिटिविटी का गुण वजह

Share

क्रिस्टल और जेमस्टोन ज्वेलरी कारोबार में पिछले डेढ़-दो साल से बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। मैं 18 साल से इस इंडस्ट्री से जुड़ी हूं, पर ऐसा कभी नहीं हुआ। यह कहना है लॉस एंजेलिस की ज्वेलरी डिजाइनर जैकी आइश का। उनके मुताबिक 2020 की पहली छमाही में इन स्टोन से बनी ज्वेलरी की बिक्री दो गुना तक बढ़ गई। डिमांड अब भी है।

आइश के पास 1.5 लाख से लेकर 19 लाख रुपए तक के क्रिस्टल हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि दुनियाभर में लोग अच्छी सेहत के लिए जतन कर रहे हैं। इसके लिए क्रिस्टल, रॉक क्रिस्टल के साथ जेमस्टोन ज्वेलरी पर भी लोगों का भरोसा बढ़ा है।

क्रिस्टल इस्तेमाल करने की मान्यता
विंटेज और कंटेंपररी ज्वेलरी में चर्चित फ्रेल लीटन एंड क्वेट में चीफ क्रिएटिव ऑफिसर रेबेका सेल्वा बताती हैं कि चिंता के समय हम इलाज के प्रचलित तरीकों और हीलिंग पावर की ओर उम्मीद से देखते हैं। सदियों से मान्यता है कि इन स्टोंस में इलाज और पॉजिटिविटी के गुण हैं। कई ज्वेलरी डिजाइनर्स और निर्माताओं ने इनके फायदों को देखा भी है।

फिलिप्स ऑक्शन हाउस की प्रमुख पायने थोमीयर बताती हैं कि रॉक क्रिस्टल ज्वेलरी का उदाहरण मेसोपोटामिया की सभ्यता में मिलता है। ऐसा माना जाता है कि ये क्रिस्टल रक्षा करते हैं। इसी मानसिकता के चलते पूर्व कोलंबियाई लोग इनका इस्तेमाल करते थे। आज भी ये मान्यता बनी हुई है।

ज्वेलरी नहीं ऊर्जा
महामारी में न्यूयॉर्क में हाई एंड ज्वेलरी डिजाइनर एना खुरी अपने देश ब्राजील लौट गई थीं। इस दौरान उन्होंने रोजवुड (शीशम) और क्रिस्टल की मदद से इनोवेटिव ज्वेलरी बनाई। सोदबी गैलरी में हुए शो में उनके गुलाबी स्फटिक से बना हैंडबैग, वाइट डायमंड, गुलाबी स्फटिक और क्रिस्टल से बना सोने का हार खासे पसंद किए गए।

पिछले चार दशक से फील गुड ज्वेलरी कारोबार से जुड़े ‘टेंपल सेंट’ की प्रमुख सेंट क्लेयर कहती हैं,‘लोग एक कनेक्शन की तलाश में हैं, सार्थक चीजें चाहते हैं। आइश भी ऐसा ही मानती हैं, वे कहती हैं,‘हम ज्वेलरी नहीं ऊर्जा बेच रहे हैं। लोग कुछ ऐसा खोज रहे हैं जिससे जुड़कर वे बेहतर महसूस कर सकें। हम इसमें उनकी मदद कर रहे हैं।’

हीरों के साथ स्फटिक, नीलम और पुखराज की ज्वेलरी डिमांड में
हीलिंग ज्वेलरी में हीरों से बने हार में स्फटिक, नीलम और पुखराज जोड़ने की मांग रहती है। डायमंड से जड़ी बॉडी चेन, डबल पॉइन्ट नेकलेस, ब्लू मूनस्टोन से बने लॉकेट, जोडिएक इंस्पायर्ड कलेक्शन और अन्य चीजें भी बड़ी मात्रा में डिमांड में हैं।

पुरुषों को अक्सर शिकायत रहती थी कि उनके लिए कुछ अलग नही हैं। इसलिए आइश ने पिछले साल अगस्त में पुरुषों के लिए अलग ज्वेलरी लॉन्च की है। इनमें क्रिस्टल बने हार, जेमस्टोन ब्रेसलेट और ब्रोच शामिल हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें