गौतमपुरा:- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौतमपुरा के प्राचार्य एवं पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी देपालपुर ने अपने जन्मदिन पर सेवा भारती द्वारा संचालित जीवन उमंग बालिका अनुसूचित जनजाति छात्रावास बिचोली मरदाना की बालिकाओं के शैक्षणिक विकास एवं भोजन के लिए 2551/-रु की राशि का चेक मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग पेडी इंदौर के संचालक एवं शिक्षक संघ के सोहनलाल परमार को सौंपा।
इस पुनीत कार्य के लिए रमसा के नरेंद्र जैन, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य केशव शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा, योगेंद्र गीते, राजन कुमार बिसूरिया, पत्रकार वीरेंद्र मिश्रा, सुनील सोलंकी, जीवनलाल पटेल, श्री अशोक कुमार वर्मा, डॉ पी एन देवले,महेश कुमार झाला, श्रीमती उमा अलावा, श्रीमती आयशा खान, श्री ओ.पी. सोयल, अशोक कुमार सोलंकी, श्रीमती छाया खत्री, श्रीमती सरिता पथरिया, श्रीमती मंजूषा सिंह तोमर, अनिल मुंडेल, कन्हैया लाल पंवार, दीपक पमनानी, देवकरण इंगारिया, राजेश गुप्ता, सोहनलाल मारु, सहित अनेक प्राचार्य शिक्षक गण, इष्टमित्रों, समाजसेवियों ने जी चौहान को जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर श्री परमार ने केसरिया दुपट्टा डालकर प्राचार्य श्री चौहान का अभिनंदन किया।
श्री चौहान ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण समाजहित मे अपना कार्य करें एवं योगदान दें।