देवास/पुंजापुरा. शहर व अंचल में दो भीषण सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पुंजापुरा-कांटाफोड़ मार्ग पर सिंगोड़ी व देवास में एबी रोड पर विकासनगर चौराहे के समीप शनिवार रात को हुए।
अनूप पिता अंजनी सिंह निवासी जवाहरनगर व उसका दोस्त कमल तलरेजा दोस्त का जन्मदिन मनाकर कार से देवास की ओर आ रहे थे। रास्ते में विकासनगर चौराहा के समीप निर्माणाधीन फ्लायओवर के पिलर से कार टकरा गई। जोरदार टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और अनूप व कमल गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको अस्पताल पहुंचाया गया जहां अनूप की मौत हो गई। कमल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर कांटाफोड़ मार्ग पर सिंगोड़ी क्षेत्र में शनिवार रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे पुंजापुरा से ट्रक (एमपी 09जीएफ4777) ईट भरकर कांटाफोड़ जा रहा था। उधर कांटाफोड़ की ओर से बाइक (एमपी41एमवाय0196) पर तीन युवक पुंजापुरा की ओर आ रहे थे तभी रास्ते में ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक उदयनगर थाना क्षेत्र के कोथमीर के रहने वाले हैं। सिंगोडी में स्कूल के पास दोनों वाहनों की टक्कर हुई। सूचना मिलने पर कांटाफो? पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों व घायल को कांटाफोड़ दवाखाना पहुंचाया। हादसे में दिनेश पिता सिद्धू और पप्पू पिता तेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोविंद पिता काशीराम ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।
देवास: दो भीषण सड़क हादसों में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर