अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

टेक्सटाइल शेयर अरविंद फैशंस पर दो दिग्गज इनवेस्टर्स का बड़ा दांव

Share

दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने एक टेक्सटाइल कंपनी के शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी अरविंद फैशंस है। सितंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पास स्मॉलकैप टेक्सटाइल कंपनी के 14,56,054 शेयर या 1.1 पर्सेंट हिस्सेदारी है। एक और दिग्गज इनवेस्टर आशीष धवन के पास अरविंद फैशंस में 4.94 पर्सेंट हिस्सेदारी है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। अरविंद फैशंस के शेयर गुरुवार को बीएसई में 332.25 रुपये पर बंद हुए हैं। 

कचौलिया ने इन कंपनियों में भी बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी
सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने शंकरा बिल्डिंग, मेगास्टार फूड्स और एक्सप्रो इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। लेटेस्ट फाइलिंग के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पोर्टफोलियो में 37 स्टॉक्स हैं। Trendlyne के डेटा मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 220.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक्सप्रो इंडिया (Xpro India) की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पास कंपनी के 7,79,350 शेयर या 4.4 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जून 2022 तिमाही में एक्सप्रो इंडिया में उनकी हिस्सेदारी 3.9 पर्सेंट थी। 

इस साल अब तक शेयरों ने दिया 22% का रिटर्न
अरविंद फैशंस के शेयरों ने इस साल अब तक 22 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को अरविंद फैशंस के शेयर 272.65 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 20 अक्टूबर को 332.50 रुपये पर बंद हुए हैं। अरविंद फैशंस के शेयरों ने पिछले 5 महीने में इनवेस्टर्स को 30 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 352 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 217.90 रुपये है। अरविंद फैशंस का मार्केट कैप 4410 करोड़ रुपये है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें