देपालपुर। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा देपालपुर क्षेत्र की दुग्ध समितियों के दुध उत्पादक कृषकों को पशु पालन की नवीन तकनीक का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के मेहसाणा में स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर एवं देव दर्शन हेतु सात दिवसीय अध्ययन भ्रमण यात्रा पर गुजरात ले जाया गया हैं। यात्रा की शुरुआत देपालपुर नगर के श्री 24 अवतार मंदिर स्थित कृषि उपज मंडी से दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, पूर्व आईपीसी बैंक अध्यक्ष उमानारायण पटेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपालसिंह चौधरी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष उमरावसिंह मौर्य,श्री प्रहलाद सिंह पटेल संचालक दुग्ध संघ, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष भुवानसिंह पंवार, भाजपा नेता चिंटू वर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुमानसिंह श्री अंतरसिंह राठौर पंवार,डॉ ओ पी झा महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन, श्री आर पी एस भाटिया सहायक महाप्रबंधक, श्री पी एस भाटिया प्रबंधक द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतिसिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इंदौर दुग्ध संघ द्वारा दुध उत्पादक कृषकों को सात दिवसीय अध्ययन गुजरात भ्रमण पर ले जाया जाता है। परंतु 2 वर्षों से कोरोनो काल के चलते यह भ्रमण नहीं हो पाया था। पुनः इंदौर दुग्ध संघ द्वारा अध्ययन गुजरात भ्रमण यात्रा शुरू की गई है। सदस्यों को मेहसाणा में एन डी डी बी के प्रशिक्षण केन्द्र पर पशु पालन के संबंध में प्रशिक्षण के साथ मेहसाणा डेयरी प्लांट ,बनास पालनपुर डेयरी प्लांट ,प्रगतिशील दुग्ध समिति, उन्नत डेयरी फार्म पर विजिट के साथ अंबा जी, चोटीला माताजी ,डाकोर जी, द्वारका ,नागेश्वर महादेव मंदिर सुदामा मंदिर, नक्षत्र मंदिर, सोमनाथ महादेव, गीर जंगल सांरगपुर हनुमान जी, पावागढ़ वाली माता के दर्शन चारभुजा होते हुए यात्रा पुनः प्रारंभ स्थल पहुंचेगी। भ्रमण दल का नेतृत्व श्री ओम प्रकाश सोनी प्रबन्धक क्षेत्र संचालन, श्री शिवनारायण बड़वा या सहायक पर्यवेक्षक कर रहे है।
You may also like
*जीरो से रीस्टार्ट” फिल्म अगले माह*
Share *उपन्यास को फिल्म स्क्रिप्ट में बदलने में करना पड़ी बड़ी मशक्कत : पाठक* *इंदौर।* 12वीं फेल फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म की प्रीक्वल ‘जीरो से रीस्टार्ट’ ला रहे हैं। यह...
3 min read
apk फाइल भेज पीएम आवास योजना के नाम पर ठगी
Share मध्य प्रदेश समेत देशभर में साइबर ठगी के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। कभी डिजिटल अरेस्ट तो कभी फर्जी कॉल के जरिए ठग आम से लेकर खास लोगों को लूट रहे है।...
2 min read
नियमित ट्रेनों में 25% कम देना पड़ेगा किराया
Share मध्यप्रदेश के यात्रियों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिलने वाली है। भोपाल, रानी कमलापति , इटारसी-कटनी, जबलपुर-गोंदिया सहित 56 ट्रेनें अगले माह से फिर से नियमित यात्री गाड़ी के रूप में संचालित होंगी।इस संबंध में...
2 min read