कोटा . राजस्थान के बहुचर्चित दिवंगत सीआई फूल मोहम्मद हत्याकांड मामले में न्यायपालिका द्वारा अपना फैसला सुनाया गया। शहीद फूल मोहम्मद हत्याकांड में दोषियों को सजा दिलाने का संघर्ष एसडीपीआई ने लगभग 11 वर्षों तक किया।
17 मार्च 2011 को सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल ग्राम में हुए फूल मोहम्मद हत्याकांड का जिक्र करते हुए एसडीपीआई के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की किस तरह शहीद फूल मोहम्मद को भीड़ द्वारा जिंदा जलाया गया था, जो की दिल दहला देने वाली घटना थी। शहीद फूल मोहम्मद को इंसाफ दिलाने के लिए एसडीपीआई की आवाज उठाने के बाद ये मामला सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई द्वारा इस केस की जांच के बाद 89 लोगों को आरोपी बनाया गया।
न्यायालय द्वारा 11 साल बाद फैसला आया जिसमे तत्कालीन पुलिस उप.अधीक्षक सहित 30 लोगों को दोषी माना गया है। न्यायालय के फैसले का एसडीपीआई दिल से सम्मान करती है।
आगे प्रदेश अध्य्क्ष ने ये भी कहा कि एसडीपीआई हमेशा मजलूमों के साथ खड़ी रहेगी और जहां भी आम अवाम के साथ नाइंसाफी होगी वहां संघर्ष कर पीड़ित को इंसाफ दिलाने की पुरजोर कोशिश करेगी।
महबूब अली
प्रदेश महासचिव
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, राजस्थान